छत्तीसगढ़ के जनजातियों का कार्य
इस पोस्ट में हम छत्तीसगढ़ के जनजातिओ के कार्य के बारे में पढेंगे जो छत्तीसगढ़ के बहुत से परीक्षाओ में पूछे जाते है सभी के लिए यह पोस्ट बहुत ही उपयोगी है इस पोस्ट को अपने सभी मित्रो के साथ सेयर जरूर करे जिससे सभी को छत्तीसगढ़ के जनजातियों के कार्य के बारे में जानकारी मिल सके- अगरिया जनजाति - लौह शिल्पकला का कार्य करते है .
- बैगा जनजाति - मेडिसिन मैन of गोंड
- खड़िया जनजाति - पालकी ढोने का कार्य करते है .
- कोरकू जनजाति - भूमि खोदने का कार्य करते है .
- खैरवार जनजाति - कत्था निकालने का कार्य करते है .
- पारधी जनजाति - काले पक्षियों का शिकार करते है .
- कंवर जनजाति - सैन्य कार्य करते है .
- कमार जनजाति - बॉस शिल्पकला का कार्य करते है .
- हल्बा जनजाति - कृषि कार्य करते है .
- भतरा जनजाति - सेवक का कार्य करते है .
- कोल जनजाति - कोयला खोदने का कार्य करते है.
- कंडरा जनजाति - बांस के बर्तन बनाने का कार्य करते है .
- ,धाँगाबक्सर,रंगबंग,घसरवासा,गीतिओना
- छत्तीसगढ़ के जनजातियों का पेय पदार्थ Beverages of tribes of Chhattisgarh
- मुडिया,माड़िया - सल्फी (ताड़ वृक्ष से )
- बैगा - ताड़ी ( ताड़ी + छिंद )
- गोंड - पेज
- कोरवा - हाडिया (चावल का )
- उराव - कोसमा
➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।
एक टिप्पणी भेजें