• Skip to main content

All General Knowledge

सामान्य ज्ञान

भारतीय चुनाव आयोग सामान्य ज्ञान

by staff

भारत के निर्वाचन आयोग  Election Commission of India

भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से भारत के प्रातिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए किया गया था। 

  • भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी।
  • निर्वाचन आयोग एक स्थायी व स्वतंत्र निकाय है।
  • निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक निकाय है।
  • चुनाव आयोग एक अखिल भारतीय संस्था है जो राज्य और केंद्र दोनों के लिए एक होती है।

भारतीय चुनाव आयोग की संरचना

अनुच्छेद 324 के संबंध मे निम्नलिखित उपबंध-

  • भारतीय चुनाव आयोग में वर्तमान में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं।
  • 25 जनवरी 1950 में गठित हुआ तब से और 15 अक्टूबर, 1989 तक केवल मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित यह एक एकल-सदस्यीय निकाय था।
  • 16 अक्टूबर, 1989 से 1 जनवरी, 1990 तक यह आर. वी. एस. शास्त्री (मु.नि.आ.) और निर्वाचन आयुक्त के रूप में एस.एस. धनोवा और वी.एस. सहगल सहित तीन-सदस्यीय निकाय बन गया।
  • 2 जनवरी, 1990 से 30 सितम्बर, 1993 तक यह एक एकल-सदस्यीय निकाय बन गया और फिर 1 अक्टूबर, 1993 से यह तीन-सदस्यीय निकाय बन गया।

चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति एवं कार्यावधि

  • मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है। 
  • मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या आयु 65 साल, जो पहले हो, का होता है जबकि अन्य चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल 6 वर्ष या आयु 62 साल, जो पहले हो, का होता हैं। 
  • राष्ट्रपति , निर्वाचन आयोग की सलाह पर अप्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति करता है।
  • निर्वाचन आयुक्तो व प्रादेशिक आयुक्तो की सेवा शर्ते व पदावधि राष्ट्रपति के द्वारा निर्धारित की जाती है।
  • राष्ट्रपति , निर्वाचन आयोग की सलाह पर अप्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति करता है।
  • निर्वाचन आयुक्तो व प्रादेशिक आयुक्तो की सेवा शर्ते व पदावधि राष्ट्रपति के द्वारा निर्धारित की जाती है।
  • राष्ट्रपति , निर्वाचन आयोग की सलाह पर अप्रादेशिक आयुक्तों की नियुक्ति करता है।
  • निर्वाचन आयुक्तो व प्रादेशिक आयुक्तो की सेवा शर्ते व पदावधि राष्ट्रपति के द्वारा निर्धारित की जाती है।
  •  मुख्य चुनाव आयुक्त को संसद द्वारा महाभियोग के जरिए ही हटाया जा सकता हैं।
  • भारत निर्वाचन आयोग के पास विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति आदि चुनाव से सम्बंधित सत्ता होती है जबकि ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महानगर परिषद् और तहसील एवं जिला परिषद् के चुनाव की सत्ता सम्बंधित राज्य निर्वाचन आयोग के पास होती है।

निर्वाचन आयोग का कार्य तथा कार्यप्रणाली

  • निर्वाचन आयोग के पास यह उत्तरदायित्व है कि वह निर्वाचनॉ का पर्यवेक्षण, निर्देशन तथा आयोजन करवाये वह राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति, संसद, राज्यविधानसभा के चुनाव करता है।
  • निर्वाचक नामावली तैयार करवाता है।
  • राजनैतिक दलॉ का पंजीकरण करता है।
  • राजनैतिक दलॉ का राष्ट्रीय, राज्य स्तर के दलॉ के रूप मे वर्गीकरण, मान्यता देना, दलॉ-निर्दलीयॉ को चुनाव चिन्ह देना।
  • सांसद/विधायक की अयोग्यता (दल बदल को छोडकर) पर राष्ट्रपति/राज्यपाल को सलाह देना।
  • गलत निर्वाचन उपायों का उपयोग करने वाले व्यक्तियॉ को निर्वाचन के लिये अयोग्य घोषित करना।

निर्वाचन आयोग की शक्तियाँ

  • सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयानुसार अनु 324 मे निर्वाचन आयोग की शक्तियाँ कार्यपालिका द्वारा नियंत्रित नहीं हो सकती उसकी शक्तियां केवल उन निर्वाचन संबंधी संवैधानिक उपायों तथा संसद निर्मित निर्वाचन विधि से नियंत्रित होती है निर्वाचन का पर्यवेक्षण, निर्देशन, नियंत्रण तथा आयोजन करवाने की शक्ति मे देश मे मुक्त तथा निष्पक्ष चुनाव आयोजित करवाना भी निहित है जहां कही संसद विधि निर्वाचन के संबंध मे मौन है वहां निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिये निर्वाचन आयोग असीमित शक्ति रखता है यधपि प्राकृतिक न्याय, विधि का शासन तथा उसके द्वारा शक्ति का सदुपयोग होना चाहिए।
  • निर्वाचन आयोग विधायिका निर्मित विधि का उल्लघँन नहीं कर सकता है और न ही ये स्वेच्छापूर्ण कार्य कर सकता है उसके निर्णय न्यायिक पुनरीक्षण के पात्र होते है।
  • निर्वाचन आयोग की शक्तियाँ निर्वाचन विधियों की पूरक है न कि उन पर प्रभावी तथा वैध प्रक्रिया से बनी विधि के विरूद्ध प्रयोग नही की जा सकती है।
  • यह आयोग चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर सकता है चुनाव चिन्ह आवंटित करने तथा निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश देने की शक्ति रखता है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी शक्तियों की व्याख्या करते हुए कहा कि वह एकमात्र अधिकरण है जो चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करे चुनाव करवाना केवल उसी का कार्य है।
  • जनप्रतिनिधित्व एक्ट 1951 के अनु 14,15 भी राष्ट्रपति, राज्यपाल को निर्वाचन अधिसूचना जारी करने का अधिकार निर्वाचन आयोग की सलाह के अनुरूप ही जारी करने का अधिकार देते है।

वेतन व भत्ते

  • चुनाव आयुक्त का सम्मान और वेतन भारत के सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश के सामान होता है।

भारत मे अब तक किए गये निर्वाचन सुधार

प्रथम चरण-(1950 -1996)

  • 1. मतदान की आयु 18 वर्ष निर्धारित(61 वे संविधान संशोधन।
  • 2. फोटोयुक्त पहचान पत्र।
  • 3. EVM का प्रचलन।
  • 4. दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर पाबन्दी।
  • 5. उम्मीदवार की death पर चुनाव कैंसिल नही होना।

द्वितीय चरण-1996-2000

  • 1. राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के चुनाव में क्रमसः 50-50,20-20 अनुमोदक व प्रस्तावक।
  • 2. जमानत धन 15000 रू तय।
  • 3. 1999 में पोस्टल बैलेट की सुरुआत।

तृतीय चरण(2000-अबतक)

  • 1. VVpat
  • 2. प्रॉक्सी मतदान
  • 3. Exitpoll प्रतिबंध
  • 4. Nota का प्रावधान
  • 5. 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस
  • 6. 20000 से ज्यादा चुुुनन
  • 7. खर्च पर निर्वाचन आयोग को जानकारी
  • 8. पिंक बूथ
  • 9. जीपीएस आधारित evm
  • 10. VVpat से मत गड़ना
  • 11. C- विजिल App (100 मिन.विवाद निपटने हेतु)

अधिनियम संशोधन

अधिनियम संशोधन 1988 से इस प्रकार के संशोधन किये गये हैं।

  • 1. इलैक्ट्रानिक मतदान मशीन का प्रयोग किया जा सकेगा. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव मे इनका सर्वत्र प्रयोग हुआ तथा 2014 के बाद लगातार मतदान में इसका उपयोग होता आ रहा है।
  • 2. राजनैतिक दलों का निर्वाचन आयोग के पास अनिवार्य पंजीकरण करवाना होगा यदि वह चुनाव लडना चाहे तो कोई दल तभी पंजीकृत होगा जब वह संविधान के मौलिक सिद्धांतों के पालन करे तथा उनका समावेश अपने दलीय संविधान मे करे।
  • 3. मतदान केन्द्र पर कब्जा, जाली मत।

Related posts:

  1. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 5) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  2. छत्तीसगढ की विशेष पिछड़ी जनजातियाँ – Special Most Backward Tribes of Chhattisgarh
  3. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 4) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  4. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 1) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  5. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 11) | भारतीय संविधान के तहत भाग 12 | Indian Constitution Part and Article
  6. राजस्थान की नदियां With PDF File
  7. विटामिन सामान्य ज्ञान – Vitamin General Knowledge in Hindi
  8. छत्तीसगढ़ में मराठा शासन काल और व्यवस्था

Filed Under: General

Copyright © 2023