• Skip to main content

All General Knowledge

सामान्य ज्ञान

भारतीय रेल में प्रथम – First in Indian Railways

by staff

भारतीय रेल में प्रथम - First in Indian Railways

भारतीय रेल में प्रथम First in Indian Railways

  • भारत में रेलगाड़ी का प्रथम इंजन – थॉमसन इंजन (स्‍टैण्‍डर्ड गेज), 22 दिसम्‍बर, 1851 को रूड़की (वर्तमान उत्‍तराखण्‍ड) में चलाया गया।
  • प्रथम रेलगाड़ी – 16 अप्रैल, 1853 को मुम्‍बई (अब छत्रपति शिवाजीटर्मिनल सीएसटी) से थाणे के मध्‍य
  • सर्वप्रथम मोनोरेल – सरहिन्‍द से आलमपुर तथा भवानी मण्‍डी से पटियाला के मध्‍य 1907 में
  • प्रथम मेट्रो – 24 अक्‍टूबर, 1850; बोरीबन्‍दर
  • सर्वप्रथम कम्‍प्‍यूटरीकृत यात्री आरक्षण व्‍यवस्‍था – 15 नवम्‍बर, 1984 नई दिल्‍ली
  • सर्वप्रथम ब्रॉडगेज सुपर फास्‍ट ट्रेन – नई दिल्‍ली से हावड़ा के बीच राजधानी एक्‍सप्रेस (1 मार्च, 1969)
  • सर्वप्रथम मीटर गेज पर चलने वाली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी – 17 अक्‍टूबर, 1981 नई दिल्‍ली से जयपुर, पिंक सिटी एक्‍सप्रेस
  • सर्वप्रथम नैरोगेज की सुपरुास्‍ट ट्रेन – 9 अगस्‍त, 1996 कालका-शिमला के मध्‍य ‘शिवालिक डीलक्‍स एक्‍सप्रेस। इसे नैरोगेज की शताब्‍दी एक्‍सप्रेस भी कहते हैं।
  • सर्वप्रथम सबसे लम्‍बी रेलवे सुरंग – 5 जुलाई, 1982 मंकी हिल से खण्‍डाला स्‍टेशन
  • सर्वप्रथम टिकट की शुरूआत – 1854 ई. मध्‍य रेलवे
  • सर्वप्रथम महिला रेलवे कुली स्‍टेशन – पश्चिम रेलवे के भावनगर मण्‍डल के भावनगर टर्मिनल पर कार्यरत
  • यूनियन ऑफ इण्‍टरनेशलन रेलवे (UIC) की कार्यकारी परिषद में नियुक्‍त होने वाले प्रथम भारतीय – श्री आर. के. सिन्‍हा
  • सबसे पुराना रेल पुल – मुम्‍बई-कल्‍याण सेक्‍शन का थाणे, क्रीक रेल पुल, निर्माण 1852-53
  • सबसे पुराना संस्‍थान – आसनसोल का डूरण्‍ड संस्‍थान (1878 ई.) वर्तमान में विवेकानन्‍द संस्‍थान
  • सर्वप्रथम जनता एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी – जनता एक्‍सप्रेस 15 नवम्‍बर, 1948 पटना से दिल्‍ली
  • भारत में सर्वप्रथम ट्राम कार सेवा – सियालदह से अरमेनियम घाट के बीच कोलकाता में 24 फरवरी, 1873
  • सर्वप्रथम सिग्‍नल प्रणाली की शुरूआत – 1894 ई.
  • प्रथम ISO : 2000 प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने वाला रेल कारखाना – पोनमलै (गोल्‍डन रॉक) 1996 में
  • यात्री रेलगाडि़यों में सर्वप्रथम CBC कपलिंग का उपयोग – प्रयागराज एक्‍सप्रेस
  • मोबाइल फोन के द्वारा सर्वप्रथम आरक्षण – नई दिल्‍ली (9 सितम्‍बर, 2004)
  • प्रथम डाक टिकट – 10 दिसम्‍बर, 1936 को किंग जॉर्ज- IV ने भाप इंजन 4AS का टिकट जारी किया।
  • सर्वप्रथम पोस्‍ट ऑफिस – सन् 1870में ईस्‍ट इण्डियन रेलवे द्वारा सर्वप्रथम चलित पोस्‍ट ऑफिस रेलगाड़ी में लगाया गया।
  • सर्वप्रथम ISO : 9001 प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने वाला रेल प्रशासकीय कार्यालय – मध्‍य भारत (वर्ष 2003 में)
  • प्रथम चल टिकट वाहन की सुविधा – पश्चिम मध्‍य रेलवे भोपाल और कटनी स्‍टेशनों पर
  • देश का पहला ISO : 9001-2000 प्रमाणित स्‍टेशन – मध्‍य रेलवे में भोपाल मण्‍डल में हबीबगंज रेलवे स्‍टेशन
  • पहला आरक्षण केन्‍द्र, जिसे ISO प्रमाणपत्र दिया गया – मध्‍य रेलवे का छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, बम्‍बई
  • सर्वप्रथम डीलक्‍स ट्रेन – डेक्‍कन क्‍वीन (1 जून, 1930)
  • सर्वप्रथम रेल दुर्घटना – 25 जनवरी, 1869 (पूना-बम्‍बई मार्ग)
  • सर्वप्रथम पूर्णतया अनारक्षित एक्‍सप्रेस रेलागाड़ी – जनसेवा एक्‍सप्रेस 6 जुलाई, 1995 सूरत व वाराणसी के मध्‍य
  • सर्वप्रथम संचार सेवा हेतु ऑप्टिकल फाइबर केबिल का उपयोग – चर्चगेट-विरार रेलखण्‍ड के मध्‍य
  • सर्वप्रथम ‘लाकर्स ऑन ह्वील्‍स’ की सुविधा – नई दिल्‍ली-लखनऊ के मध्‍य चलने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस में
  • सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी – पैलेस आन ह्वील्स, 1982
  • सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाड़ी – 1936 में बम्‍बई और बड़ौदा
  • सर्वप्रथम कम्‍प्‍यूटरीकृत सीजन टिकट की शुरूआत – मध्‍य रेलवे और बम्‍बई
  • प्रथम रेल पटरी का निर्माण – भारतीय रेल इस्‍पात प्राधिकरण के भिलाई संयन्‍त्र में
  • सर्वप्रथम राजधानी एक्‍सप्रेस की शुरूआत – 1 मार्च, 1969 नई दिल्‍ली से हावड़ा
  • स्‍वदेश निर्मित सर्वप्रथम रेल डिब्‍बा – 2 अक्‍टूबर, 1955
  • सर्वप्रथम मीटर गेज रेल प्रणाली की शुरूआत – 14 फरवरी, 1873 को राजपूताना-मालवा रेलवे द्वारा दिल्‍ली-रेवाड़ी के मध्‍य
  • सर्वप्रथम तत्‍काल आरक्षण सेवा – 20 दिसम्‍बर, 1997 नई दिल्‍ली अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस
  • सर्वप्रथम कम्‍प्‍यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) – 15 अगस्‍त, 2002 नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन
  • सर्वप्रथम टिकट का आरक्षण – 17 अप्रैल, 1853 बम्‍बई-थाणे के मध्‍य बोरीबन्‍दर (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल)
  • प्रथम रेल मन्‍त्री स्‍वतन्‍त्रता पूर्व – आसफअली (2/6/1946 से 14/8/1974)
  • प्रथम रेल मन्‍त्री स्‍वतंत्रता पश्‍चात – डॉ. जॉन मथाई (15/8/1947 से 22/9/1948)
  • प्रथम ‘क्‍लीन ट्रेन स्‍टेशन’ – पश्चिम रेलवे का रतलाम रेलवे स्‍टेशन
  • रेलों में घटित होने वाले अपराधों एवं भ्रष्‍टाचार के प्रति प्रभावी रोकथाम करने हेतु योजना – वर्ष 2005 में रेल दूत योजना
  • SMS के द्वारा प्रथम रेल आरक्षाण – भारतीय रेल खान-पान तथा पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा आइडिया ऑपरेटर के द्वारा महाराष्‍ट्र, गोवा, गुजरात, आन्‍ध्रप्रदेश, दिल्‍ली तथा रिलायंस इन्‍फोकाम द्वारा सभी सर्कल में; 26 अगस्‍त, 2005
  • सर्वप्रथम ऑनलाईन (इंटरनेट) आरक्षण टिकट बुकिंग -3 अगस्‍त, 2002; IRTC का नई दिल्‍ली स्थित कार्यालय
  • प्रथम रेलवे ओवर ब्रिज – 1966 में बम्‍बई में ग्रांट रोड, मिरगाँव बैंक रोड
  • भारतीय रेल के जनक – नाना शंकर सेट (प्रथम भारतीय निदेशक)
  • सबसे बड़ा इण्‍टरचेंज रेलवे जंक्‍शन – मुगलसराय
  • विश्‍व विरासत रेलवे स्‍टेशन भवन – छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
  • रेलों द्वारा माल ढुलाई में सर्वाधिक ढुलाई – कोयला
  • प्रथम विद्युत रेलगाड़ी तथा उसके प्रथम मोटरमैन – भारत एवं एशिया के प्रथम मोटरमैन श्री जहाँगीर प्रेजमी दारूवाला थे।
  • सर्वप्रथम इण्‍टरनेट वेबसाइट – 31 मार्च, 1998; पश्चिम रेलवे
  • सर्वप्रथम AC विद्युत रेल इंजन – नाम ‘जगजीवन’; इसे 1 जनवरी, 1959 को आसनसोल में चलाया गया।
  • बिजली से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी – 3 फरवरी, 1925; बाम्‍बे वीटी से कुर्ला

Related posts:

  1. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 5) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  2. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 4) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  3. छत्तीसगढ की विशेष पिछड़ी जनजातियाँ – Special Most Backward Tribes of Chhattisgarh
  4. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 1) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  5. मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियाँ | Rivers of Madhya Pradesh Hindi
  6. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 11) | भारतीय संविधान के तहत भाग 12 | Indian Constitution Part and Article
  7. रेलवे जोन व उनके मुख्‍यालय – Railway Zone & Headquarter
  8. छत्तीसगढ़ में मराठा शासन काल और व्यवस्था

Filed Under: General

Copyright © 2023