• Skip to main content

All General Knowledge

सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा पर एक लाइन सामान्य ज्ञान

by staff

छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा पर एक लाइन सामान्य ज्ञान

छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा (In One Liner)

  • छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 1,35,194 वर्ग किलोमीटर है.
  • छत्तीसगढ़ भारत के क्षेत्रफल का 4.11% है
  • छत्तीसगढ़ का भारत में दसवां स्थान है.
  • छत्तीसगढ़ राज्य भारत के प्रमुख पठार का हिस्सा है.
  • छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति समुद्री घोड़ा के समान है.
  • छत्तीसगढ़ से लगा हुआ सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश.
  • छत्तीसगढ़ की पूर्व सीमा उड़ीसा से लगी हुई है, जिससे जसपुर, रायगढ ,महासमुंद ,गरियाबंद ,धमतरी ,कोंडागांव, बस्तर एवं सुकमा जिलास्पर्श करती है.
  • छत्तीसगढ़ की पश्चिम उत्तर से मध्य प्रदेश की सीमा लगी हुई है, जिससे बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, गौ. पे. म. , ,मुंगेली ,कवर्धा एवं राजनांदगांव जिला स्पर्श करती है.
  • छत्तीसगढ़ की पश्चिमी सीमा से लगा हुआ है महाराष्ट्र इस से राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर ,बीजापुर जिला स्पर्श करता है.
  • छत्तीसगढ़ के दक्षिण पश्चिम सीमा से लगा हुआ है तेलंगाना जिससे बीजापुर जिला स्पर्श करता है.
  • छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्व में झारखंड जिससे बलरामपुर जिला स्पर्श करती है.
  • उत्तर में उत्तर प्रदेश बलरामपुर जिला स्पर्श करती है.
  • छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी सीमा को छूने वाला राज्य उड़ीसा है.
  • राज्य की सबसे कम सीमा छूने वाला राज्य आंध्र प्रदेश है.
  • छत्तीसगढ़ में 13 जिलों को पूर्ण रुप से अनुसूचित क्षेत्र में शामिल किया गया.
  • जशपुर -झारखंड एवं उड़ीसा को स्पर्श करती है
  • छत्तीसगढ़ में लगा हुआ सबसे छोटा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड.
  • छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला बलरामपुर.
  • छत्तीसगढ़ की सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला धमतरी.
  • बलरामपुर जिला जिसकी सीमा 3 राज्यों को स्पर्श करती है.
  • छत्तीसगढ़ के दक्षिण में आंध्र प्रदेश सुकमा जिला स्पर्श करती है.
  • छत्तीसगढ़ राज्य देश की सात राज्यों की सीमाओं से जुड़ी है.
  • दो राज्यों के सीमा को स्पर्श वाले जिले राजनांदगांव- मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है.
  • छग एक पूर्णत:भुआवेश्ठित राज्य है, जिसकी सीमा न तो किसी समुद्र अंतराष्ट्रीय देश को स्पर्श करती है.
  • तीन राज्यों के सीमा को स्पर्श वाले जिले बलरामपुर- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड को स्पर्श करती है सुकमा- उड़ीसा ,तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश को स्पर्श करती है.
  • बीजापुर- तेलंगाना एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है.

Related posts:

  1. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 5) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  2. छत्तीसगढ की विशेष पिछड़ी जनजातियाँ – Special Most Backward Tribes of Chhattisgarh
  3. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 11) | भारतीय संविधान के तहत भाग 12 | Indian Constitution Part and Article
  4. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 1) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  5. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 4) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  6. मानव रक्त समूह की संरचना, प्रकार एवं कार्य – Human Blood Groups & Functions In Hindi
  7. संयुक्त राष्ट्र संघ सामान्य ज्ञान PDF के साथ
  8. विटामिन सामान्य ज्ञान – Vitamin General Knowledge in Hindi

Filed Under: General

Copyright © 2023