
छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा (In One Liner)
- छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 1,35,194 वर्ग किलोमीटर है.
- छत्तीसगढ़ भारत के क्षेत्रफल का 4.11% है
- छत्तीसगढ़ का भारत में दसवां स्थान है.
- छत्तीसगढ़ राज्य भारत के प्रमुख पठार का हिस्सा है.
- छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति समुद्री घोड़ा के समान है.
- छत्तीसगढ़ से लगा हुआ सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश.
- छत्तीसगढ़ की पूर्व सीमा उड़ीसा से लगी हुई है, जिससे जसपुर, रायगढ ,महासमुंद ,गरियाबंद ,धमतरी ,कोंडागांव, बस्तर एवं सुकमा जिलास्पर्श करती है.
- छत्तीसगढ़ की पश्चिम उत्तर से मध्य प्रदेश की सीमा लगी हुई है, जिससे बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, गौ. पे. म. , ,मुंगेली ,कवर्धा एवं राजनांदगांव जिला स्पर्श करती है.
- छत्तीसगढ़ की पश्चिमी सीमा से लगा हुआ है महाराष्ट्र इस से राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर ,बीजापुर जिला स्पर्श करता है.
- छत्तीसगढ़ के दक्षिण पश्चिम सीमा से लगा हुआ है तेलंगाना जिससे बीजापुर जिला स्पर्श करता है.
- छत्तीसगढ़ के उत्तर पूर्व में झारखंड जिससे बलरामपुर जिला स्पर्श करती है.
- उत्तर में उत्तर प्रदेश बलरामपुर जिला स्पर्श करती है.
- छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी सीमा को छूने वाला राज्य उड़ीसा है.
- राज्य की सबसे कम सीमा छूने वाला राज्य आंध्र प्रदेश है.
- छत्तीसगढ़ में 13 जिलों को पूर्ण रुप से अनुसूचित क्षेत्र में शामिल किया गया.
- जशपुर -झारखंड एवं उड़ीसा को स्पर्श करती है
- छत्तीसगढ़ में लगा हुआ सबसे छोटा राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से झारखंड.
- छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला बलरामपुर.
- छत्तीसगढ़ की सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला धमतरी.
- बलरामपुर जिला जिसकी सीमा 3 राज्यों को स्पर्श करती है.
- छत्तीसगढ़ के दक्षिण में आंध्र प्रदेश सुकमा जिला स्पर्श करती है.
- छत्तीसगढ़ राज्य देश की सात राज्यों की सीमाओं से जुड़ी है.
- दो राज्यों के सीमा को स्पर्श वाले जिले राजनांदगांव- मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है.
- छग एक पूर्णत:भुआवेश्ठित राज्य है, जिसकी सीमा न तो किसी समुद्र अंतराष्ट्रीय देश को स्पर्श करती है.
- तीन राज्यों के सीमा को स्पर्श वाले जिले बलरामपुर- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड को स्पर्श करती है सुकमा- उड़ीसा ,तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश को स्पर्श करती है.
- बीजापुर- तेलंगाना एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है.