
छत्तीसगढ़ के महाविद्यालय Colleges in Chhattisgarh
राजकुमार कॉलेज रायपुर Rajkumar College Raipur
- छत्तीसगढ़ में इसकी स्थापना 1894 में रायपुर में किया गया था।
- सबसे पहले इसकी स्थापना 1882 में जबलपुर मध्यप्रदेश में किया गया था इसके संस्थापक – एंड्यू फ्रेजर थे।
- ये छत्तीसगढ़ का पहला शिक्षण संसथान है। जिसके द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला हाई स्कूल खोला गया है।
छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर Chhattisgarh College Raipur
- इसकी स्थापना 1938 में हुई थी।
- इसकी स्थापना योगानदाम था।
- ये छत्तीसगढ़ का प्रथम महाविद्यालय है जो की रायपुर में खोलगया था।
- ये छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति (CHHATTISGARH EDUCATION SOCIATY ) द्वारा स्थापना की गया था।
- इसकी अध्यक्षता ठा. प्यारेलाल ने कीया थी।
एस. बी. आर. (SBR) महाविद्यालय बिलासपुर
- इसकी स्थापना 1946 में किया गया था
- महाविद्यालय का पूर्व नाम शिवभगवान रामचंद्र महाविद्यालय था एवं वर्तमान में जमुना प्रसाद महाविद्यालय बिलासपुर है।
शासकीय डी. एस. वी. (DSV) संस्कृत महाविद्यालय
- इसकी स्थापना 1955 में किया गया था
- छत्तीसगढ़ की एक मात्र संस्कृत महाविद्यालय है।
- इसका शिलान्याश देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने किया था।
- ये दूधाधारी मठ के महंत वैष्णव दस द्वारा भूमि दान दिया गया था।
- ये पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।
छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि महाविद्यालय College of Agriculture in Chhattisgarh State
- बैरिस्टर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय – बिलासपुर
- गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय – जगदलपुर
- राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय – सरगुजा
- कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय – मुंगेली
पशु चिकित्सा महाविद्यालय Veterinary College in Chhattisgarh State
- दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय – रायपुर स्थापना 1983 राज्य का पहला दुग्ध प्रयोगिकी कॉलेज है।
- पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय – अंजोरा, दुर्ग
- पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय – बिलासपुर
- मत्स्य महाविद्यालय – कवर्धा एवं द्वितीय राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ राज्य में चिकित्सा महाविद्यालय Medical College in Chhattisgarh State
1. AIMS(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान )
- स्थापना – 2012
- संचालन – MINISTRY OF HEALTH AND FAMILY WELFARE
- ये केंद्रीय संस्थान है।
2. पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर
- स्थापना – 9 सितम्बर 1963
- संचालन – MEDICAL COUNCIL OF INDIA
- विशेष – छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी मेडिकल कॉलेज है।
3. CIMS (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर)
- स्थापना – 2001
- संबद्ध – पहले GGU बिलासपुर 2007 तक
- अब – AYUSH UNIVERSITY OF CHHATTISGARH
4. बलीराम काश्यप चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर
5. लखीराम अग्रवाल चिकित्सा महाविद्यालय – रायगढ़
6. छत्तीसगढ़ चिकित्सा महाविद्यालय -राजनांदगाव
7. शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय – अम्बिकापुर
निजी मेडिकल कॉलेज
1. चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल चिकित्सा महाविद्यालय – दुर्ग
- CCM मेडिकल कॉलेज पहला निजी, स्व-वित्त पोषित कॉलेज है, जिसे वर्ष 2013 में शुरू किया गया था, ने मेडिकल कॉलेज ऑफ़ इंडिया से मेडिकल कॉलेज के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य में सालाना 150 दाखिले लेने की अनुमति प्राप्त की है।
2. शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज – भिलाई
3. रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) – रायपुर
छत्तीसगढ़ में तकनिकी शिक्षा महाविद्यालय Technical Education College in Chhattisgarh
1. NIT रायपुर
- शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को 2006 में NIT का दर्जा प्राप्त हुआ।
2. I.I.I.T नया रायपुर
- स्थापना – 2015 -16
- नाम – श्यामाप्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय प्रोधोगिक संसथान
- इसकी स्थापना P. P. P मोडल के अंतर्गत किया गया है जिसमे N.T.P.S का सहयोग लिया गया है।
3. I.I.M रायपुर
- स्थापना – 2011-12
- छत्तीसगढ़ का पहला प्रबंधन संस्थान है।
4. I.I.T बिलाई दुर्ग
- इसकी स्थापना 2014 में कियागया था
- ये देश का 17 वा IIT सेंटर है।
- छत्तीसगढ़ में संगीत कॉलेज
छत्तीसगढ़ में संगीत कॉलेज Music college in Chhattisgarh
- भातखण्डे संगीत महाविद्यालय बिलासपुर
- श्री राम संगीत संगीत महाविद्यालय रायपुर
- शारदा संगीत महाविद्यालय – कवर्धा
- कमला देवी संगीत महाविद्यालय रायपुर