
छत्तीसगढ़ में कुषाण वंश Kushan Dynasty in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कुषाण कालीन साक्ष्य प्राप्त हुये है जो निम्न लिखित है
- कुषाण कालीन शासन की अवधि – प्रथम ईसवीं है।
- कुषाण कालीन तांबे के सिक्के बिलासपुर जिले से प्राप्त हुई है।
- कुषाण कालीन स्वर्ण मुद्रा रायगढ़ खरसियां के तेलीकोट से पुरातात्विकविद डॉ. डी के शाह को कनिष्क के सिक्के प्राप्त हुए है।
छत्तीसगढ़ में मेघवंश Megha Dynasty in Chhattisgarh
- सातवाहन वंश के बाद और गुप्त वंश के पहले मेघ वंश का शासन था।
- छत्तीसगढ़ में मेघवंशीय शासक शिवमेघ एवं यमेघ की जानकारी मिलती है।