
- चीनी यात्री ह्वेनसांग की रचना सी यू की के अनुसार सम्राट अशोक ने सिरपुर में बौध्द स्तूप का निर्माण करवाया था
- मौर्य कालीन साक्ष्य जोगीमार की गुफा रामगढ की पहाड़ी (सरगुजा ) में अशोक के खुदे हुए अभिलेख प्राप्त हुए है। इसकी भाषा – पाली और लिपि ब्राम्ही लिपि है। जिससे यह पता चला है कि दक्षिण-कौसल (छत्तीसगढ़) में मौर्य शासन था, और शासन-काल 400 से 200 ईसा पूर्व के बीच था।
- सीताबेंगरा, जोगीमारा की गुफा को विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला माना जाता है। यहा देवदासी सुतनुका और उनके प्रेमी देवदत्त का उल्लेख मिलता है।
- मौर्य कालीन सिक्के अकलतरा ,ठठारी ,जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, बारगॉव -रायगढ़ से प्राप्त हुई हैं ।
- मौर्य कालीन आहत मुद्राएं तारापुर ,आरंग ,उड़ेला (रायपुर जिला ) से प्राप्त हुई हैं ।
- बौद्ध साहित्य में प्राप्त उल्लेख सिरपुर विद्यालय के कुलपति बौद्ध दार्शनिक नागार्जुन थे