• Skip to main content

All General Knowledge

सामान्य ज्ञान

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (Part 2) – GK Questions For Railway Exam in Hindi

by staff

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (Part 2) – GK Questions For Railway Exam in Hindi

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

  • 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? मंगल पांडे
  • भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? सरोजिनी नायडु
  • माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ? संतोष यादव
  • ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? राजा राममोहन राय
  • स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ? मूलशंकर
  • ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
  • ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? स्वामी विवेकानंद
  • वास्कोडिगामा भारत कब आया ? 1498 ई.
  • वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ? पुर्तगाल
  • हवा महल कहाँ स्थित है ? जयपुर
  • सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? गुरु नानक
  • सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी
  • ‘लौह पुरुष’ किस महापुरुष को कहा जाता है ? सरदार पटेल
  • नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ? सुभाष चंद्र बोस
  • दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है ? विजय घाट
  • महाभारत के रचियता कौन हैं ? महर्षि वेदव्यास
  • अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी ? चाणक्य (कौटिल्य)
  • ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया ? लाल बहादुर शास्त्री
  • संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है ? देवनागरी
  • हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
  • हिंदी भाषा का पहला समाचारपत्र कौनसा था ? उदंत मार्तण्ड
  • तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी
  • हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ? उदयभानु हंस
  • 118. आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ? एथेंस (यूनान) में 1896 में
  • भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? हाकी
  • भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में
  • ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ? 4 वर्ष
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? लुसान (स्विट्जरलैंड)
  • सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ? लन्दन
  • ओलंपिक ध्वज में कितने गोले हैं ? 5
  • एक ओलंपिक में सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ? माइकल फेल्प्स
  • विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी
  • दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’
  • विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स
  • किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ? विटामिन ‘K’
  • विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन
  • विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल
  • वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ? ‘A’ और ‘E’
  • साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ? NaCl
  • हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
  • धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ? सोड़ियम कार्बोनेट
  • पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
  • कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
  • नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? कोर्निया
  • किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
  • ब्लड ग्रुप की खोज किसने की थी ? लैंड स्टेनर
  • ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ? बॉक्साइट
  • पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ? स्पुतनिक-1
  • किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ? डायनेमो
  • कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ? RAM-Random Excess Memory
  • रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ? भूकंप की तीव्रता
  • भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ? अरावली पर्वतमाला
  • धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ? 71%
  • भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ? बांग्लादेश
  • हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? बृहस्पति
  • अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है? 24
  • भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी? राजा हरिश्चन्द्र
  • प्रकाश की गति कितनी होती है ? 300000 कि.मी./ सेकंड
  • पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है यह सबसे पहले किसने बताया ? कोपरनिकस
  • प्रकाश वर्ष का सम्बन्ध किससे है ? खगोलीय दूरी
  • स्वर्ण मंदिर कहाँ स्थित है ? अमृतसर
  • चारमीनार कहाँ स्थित है ? हैदराबाद
  • कुतुबमीनार कहाँ स्थित है ? दिल्ली
  • गेटवे आफ इंडिया कहाँ स्थित है ? मुंबई
  • इंडिया गेट कहाँ स्थित है ? नयी दिल्ली
  • ताज महल कहाँ स्थित है ? आगरा
  • ‘आजाद हिन्द फौज” की स्थापना कहाँ की गई? सिंगापुर
  • शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ? 5 सितम्बर
  • खेल दिवस कब मनाया जाता है ? 29 अगस्त
  • किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ? मेजर ध्यानचंद
  • विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ? 5 जून
  • “करो या मरो” का नारा किसने दिया ? महात्मा गाँधी
  • “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
  • “दिल्ली चलो” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
  • “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
  • “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ? भगतसिंह
  • “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
  • “आराम हराम है” का नारा किसने दिया ? जवाहरलाल नेहरु
  • “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ? लालबहादुर शास्त्री
  • “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ? मंगल पांडे
  • “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ? रामप्रसाद बिस्मिल
  • भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? समुद्रगुप्त
  • सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ? राजा राममोहन राय
  • ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद
  • अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? यूरी गगारिन ( रूस )
  • चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? नील आर्मस्ट्रांग
  • अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? राकेश शर्मा
  • प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ? आर्यभटट सन, 1975 में
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के वर्तमान महासचिव कौन हैं? बान की मून
  • अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 8 मार्च
  • घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ? आयोडीन
  • कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय
  • डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल
  • भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ? हीराकुंड बांध
  • संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22
  • चीन की मुद्रा कौनसी है ? युआन
  • रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ? हेनरी डूनांट
  • हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ? एनीमिया
  • सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ? स्टेपिज़

अगला – Part 3

पिछला – Part 1

Related posts:

  1. छत्तीसगढ की विशेष पिछड़ी जनजातियाँ – Special Most Backward Tribes of Chhattisgarh
  2. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 5) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  3. विटामिन सामान्य ज्ञान – Vitamin General Knowledge in Hindi
  4. मानव रक्त समूह की संरचना, प्रकार एवं कार्य – Human Blood Groups & Functions In Hindi
  5. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 4) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  6. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 1) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  7. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध – Essay On Online Education In Hindi
  8. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 11) | भारतीय संविधान के तहत भाग 12 | Indian Constitution Part and Article

Filed Under: General

Copyright © 2023