• Skip to main content

All General Knowledge

सामान्य ज्ञान

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (Part 3) – GK Questions For Railway Exam in Hindi

by staff

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर (Part 3) – GK Questions For Railway Exam in Hindi

रेलवे परीक्षा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

  • अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? गुरु शिखर
  • किस देश की समुद्री सीमा सबसे बड़ी है ? कनाड़ा
  • किस देश की स्थल सीमा सबसे बड़ी है ? चीन
  • म्यांमार (बर्मा) की मुद्रा कौनसी है ? क्यात
  • मौसम संबंधित परिवर्तन वायुमंडल की किस परत में होते हैं ? क्षोभमंडल
  • संसार का सबसे बड़ा सागर कौनसा है ? दक्षिणी चीन सागर
  • गौतम बुद्ध द्वारा 29 वर्ष की आयु में गृह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महाभिनिष्क्रमण
  • भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौनसा है ? निति आयोग 
  • भारत के किस राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ? सिक्किम
  • नाथुला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? सिक्किम
  • गीत गोबिंद’ किसने लिखी ? जयदेव
  • खुजराहो के मंदिर किस वंश के शासकों ने बनवाए ? चंदेल
  • विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब और किसने की थी )? 1336 में हरिहर और बुक्का ने
  • घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है ? भरतपुर (राजस्थान)
  • तैमूरलंग ने दिल्ली को कब लुटा ? 1398 में
  • ओलंपिक खेलों में हॉकी कब शामिल किया गया ? 1928 के एम्सटर्डम (हॉलैंड) ओलंपिक में
  • शेरशाह सूरी को कहाँ दफनाया गया ? सासाराम (बिहार)
  • न्यूट्रान की खोज किसने की ? जेम्स चेडविक ने
  • परमाणु रिएक्टर में मंदक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ? भारी पानी और ग्रेफाइट का
  • विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है ? ऑस्ट्रेलिया
  • N.C.C. की स्थापना किस वर्ष हुई ? 1948 में
  • अमजद अली खान कोनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? सरोद
  • भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है ? जोग या गरसोप्पा जो शरावती नदी पर कर्नाटक में है
  • चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी कितनी है ? 385000 कि.मी.
  • विश्व का सबसे कम जनसंख्या वाला देश कौनसा है ? वैटिकन सिटी
  • भारत में सोने की खान कहाँ है ? कोलार (कर्नाटक) में
  • भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ? 12 अनुसूची
  • कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ? हेली पुच्छल तारा
  • पृथ्वी और सूर्य के बीच दूरी कितनी है ? 15 करोड़ किलोमीटर
  • सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ? 500 सेकंड
  • भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ? 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में
  • कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ? हार्डवेयर
  • कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ? रेडान
  • मोनेजाइट बालू में कौनसा खनिज पाया जाता है ? थोरियम
  • शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ? थायराइड
  • संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ? व्हेल मछली
  • जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है? जस्तीकरण या गल्वेनिकरण (गेल्वेनाइजेशन)भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ? एल्युमीनियम
  • किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ? शुक्र
  • वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ? क्षोभमंडल
  • पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ? 4 मिनट
  • प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ? जिप्सम
  • मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? गलफड़ों
  • हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ? प्रकाश संश्लेषण
  • दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? अपकेन्द्रिय बल
  • रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है? मुंबई
  • किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? खान अब्दुल गफ्फार खान
  • विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? ग्रीनलैंड
  • स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है? कपास
  • कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया? नादिरशाह
  • फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है? ऐथिलीन
  • भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है? चैत्र
  • पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? बाँसुरी
  • भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ? 25 वर्ष
  • साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ? अशोक
  • यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ? कर्नाटक
  • मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ? भारत-चीन
  • प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ? तना
  • श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20 Hz से 20000 Hz
  • मधुबनी किस राज्य की लोक चित्रकला शैली है ? बिहार
  • विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट किस देश में स्थित है ? नेपाल
  • किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ? गोदावरी
  • निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ? नीलम संजीवा रेड्डी
  • संसार का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरबन डेल्टा कौनसी नदियाँ बनाती हैं ? गंगा-ब्रह्मपुत्र
  • सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था ? लोथल
  • किसे सितार और तबले का जनक माना जाता है ? अमीर खुसरो
  • विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ? पामीर या तिब्बत का पठार
  • योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
  • वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ? हाइड्रोजन
  • इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ? मिहिर सैन
  • एक अश्व शक्ति कितने वाट के बराबर होती है ? 746 वाट
  • पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है ? पृष्ठीय तनाव
  • मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? नायलॉन
  • होम्योपैथी का संस्थापक कौन था ? हनीमैन
  • किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ? निर्वात
  • पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है ? विटामिन B-3
  • मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है ? विटामिन D
  • भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? 36,000 किलोमीटर
  • मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ? 37° C या 98.4 F
  • लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है? डायोप्टर
  • कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं? सिलिकन की
  • पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है? खगोलीय दूरी की
  • कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ? कॉपर तथा टिन
  • स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया ? 1893 में
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ? 13 अप्रैल 1919
  • पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ? 21 जून
  • मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ? रेटिना
  • सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण किस विधि के द्वारा होता है ? विकिरण
  • डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ? वाटसन और क्रिक
  • ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है ? डेसीबल
  • मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है ? एपीकल्चर
  • किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ? होमपेज
  • गाड़ियों में पीछे का दृश्य देखने के लिए किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ? उत्तल
  • सामान्य परिस्थितियों में हवा में ध्वनि की गति कितनी होती है ? 332 मी./ सेकंड
  • वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है ? शुक्र
  • डेविस कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? टेनिस
  • महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 2 अक्टूबर
  • महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है? मोहन दास करमचंद गांधी
  • गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी? रवीद्रनाथ टैगोर
  • कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? ROM-Read Only Memoryमाऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन है ? बछेंद्री पाल  
  • दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ? मैडम मैरी क्यूरी
  • SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ? काठमांडू (नेपाल)
  • प्रथम परमवीर चक्र विजेता कौन थे ? मेजर सोमनाथ शर्मा
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ? सरोजिनी नायडु
  • सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे ? कपिलदेव
  • राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 12   
  • उत्तरी भारत में सर्दियों में वर्षा का कारण क्या है ? पश्चिमी विक्षोभ  
  • किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?— माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
  • जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी? उधम सिंह ने
  • बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
  • 1912 में अल-हिलाल समाचार-पत्र किसने शुरु किया ? मौलाना अबुलकलाम आजाद
  • प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ? श्यामलाल गुप्त पार्षद
  • किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
  • गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ? इथाइल मर्केप्टेन
  • बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है ? ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है
  • गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं ? आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
  • 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा ? बर्मा (म्यानमार)
  • 1784 में कोलकाता में किसने ‘एशियाटिक सोसाइटी’ की स्थापना की थी ? विलियम जोन्स
  • बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ? 1969 में
  • किस संविधान संशोधन द्वारा 6-14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाया गया ? 86वां

अगला – Part 4

पिछला – Part 2

Related posts:

  1. छत्तीसगढ की विशेष पिछड़ी जनजातियाँ – Special Most Backward Tribes of Chhattisgarh
  2. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 5) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  3. मानव रक्त समूह की संरचना, प्रकार एवं कार्य – Human Blood Groups & Functions In Hindi
  4. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 4) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  5. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 1) | भारतीय संविधान की संरचना | Indian Constitution Part and Article
  6. ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध – Essay On Online Education In Hindi
  7. विटामिन सामान्य ज्ञान – Vitamin General Knowledge in Hindi
  8. भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 11) | भारतीय संविधान के तहत भाग 12 | Indian Constitution Part and Article

Filed Under: General

Copyright © 2023