छत्तीसगढ़ भौगोलिक स्थिति | छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा Chhattisgarh geographical location

छत्तीसगढ़ भौगोलिक स्थिति | छत्तीसगढ़ की भौगोलिक सीमा Chhattisgarh geographical location

छत्तीसगढ़ भौगोलिक स्थिति
Chhattisgarh geographical location


छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक स्थिति Chhattisgarh geographical location

➤ अक्षांश : 17'46 उ. से 24' 5' उ.
➤ देशांतर : 80'15 पू. से 84' 24' पू.
➤ भौगोलिक क्षेत्रफल : 1,35,191 वर्ग किलो मीटर

➤ छत्तीसगढ़ के लंम्बाई और चौड़ाई
  • उत्तर से दक्षिण 700 किलोमीटर
  • पश्चिम से पूर्व की 435 किलोमीटर

क्षेत्रफल

राज्य में 5 मण्डल व 28 ज़िले हैं। यह प्रदेश भारत के कुल क्षेत्रफल का 4.11% है। क्षेत्रेफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 16 राज्यों से अधिक है। यह राज्य अनेक छोटे-छोटे राज्यों से बड़ा है। छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल पंजाब, हरियाणा एवं केरल इन तीनों राज्यों के योग से अधिक है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ का सम्भाग बस्तर (39,114 वर्ग कि.मी.) का विस्तार केरल के क्षेत्रफल से बड़ा है। छत्तीसगढ़ में गांवों की संख्या 19,720 है। छत्तीसगढ़ कही ऊँची तो कहीं नीची पर्वत श्रेणियों से घिरा हुआ है। इस क्षेत्र में बहुत सारे जंगल हैं, जहाँ साल, सागौन, साजा और बीजा के पेड़ों की अधिकता है। बाँस के जंगल भी बहुत हैं।
============================================

➤छत्तीसगढ़ की सीमाय (7 ) राज्यो की सिमा को छूती है, ये राज्य है

  1. उत्तर प्रदेश,
  2. झारखंड,
  3. उड़ीसा,
  4. तेलंगाना,
  5. महाराष्ट्र,
  6. मध्यप्रदेश
  7. आंध्रप्रदेश

छत्तीसगढ़ प्रदेश का सीमावर्ती राज्य |

  • पूर्व में उडीसा,
  • दक्षिण में आंध्रप्रदेश, तेलगाना
  • दक्षिण पश्चिम में महाराष्‍ट्र,
  • पश्चिम में मध्‍यप्रदेश,
  • उत्‍तर पूर्व में झारखंड,
  • उत्‍तर में उत्‍तरप्रदेश
  • उड़ीसा राज्‍य के साथ सर्वाधिक लंबी सीमा बनाता है
  • तथा आन्ध्र प्रदेश के साथ सबसे कम सीमा बनाता है
  • छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला बलरामपुर .
  • छत्तीसगढ़ की सबसे कम अंतर्राज्यीय सीमा वाला जिला धमतरी .
  • बलरामपुर जिला जिसकी सीमा 3 राज्यों को स्पर्श करती है .
============================================
➤ छत्तीसगढ़ की आकृति -: समुद्री घोड़े के समान है। 
➤ देश में क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का स्थान है? -: 9 वें क्रम पर है।
➤ क्षेत्रफल में राज्य का सबसे बड़ा जिला है? -:राजनांदगांव , कोरबा
➤ क्षेत्रफल में राज्य का सबसे छोटा जिला है? -:दुर्ग , मुंगेली

============================================

प्रदेश का सीमावर्ती राज्य एवं संलग़न जिलों की संख्या तथा नाम

उड़ीसा 8 जिलास्पर्श करती है.

  • जसपुर,
  • रायगढ ,
  • महासमुंद ,
  • गरियाबंद ,
  • धमतरी
  • कोंडागांव,
  • बस्तर
  • सुकमा

मध्य प्रदेश 7 जिला स्पर्श करती है.

  • बलरामपुर,
  • सूरजपुर,
  • कोरिया,
  • ग . पे. म. ,
  • मुंगेली ,
  • कवर्धा
  • राजनांदगांव

महाराष्ट्र 4 जिला स्पर्श करता है.

  • इराजनांदगांव,
  • कांकेर,
  • नारायणपुर ,
  • बीजापुर

झारखंड 2 जिला स्पर्श करती है

  • बलरामपुर जिला
  • जशपुर

तेलंगाना 2 जिला स्पर्श करता है.

  • बीजापुर
  • सुकमा

उत्तर प्रदेश 1 जिला स्पर्श करती है

  • बलरामपुर जिला

आंध्र प्रदेश 1 जिला स्पर्श करती है

  • सुकमा जिला
============================================

तीन राज्यों के सीमा को स्पर्श करने वाले 2 जिले

  1. बलरामपुर- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड को स्पर्श करती है.
  2. सुकमा- उड़ीसा ,तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश को स्पर्श करती है .

दो राज्यों के सीमा को स्पर्श करने वाले 3 जिले

  1. जशपुर -झारखंड एवं उड़ीसा को स्पर्श करती है
  2. राजनांदगांव- मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है .
  3. बीजापुर- तेलंगाना एवं महाराष्ट्र को स्पर्श करती है.
============================================

➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


टिप्पणियाँ