छत्तीसगढ के जलप्रपात | All Water Fall Of Chhattisgarh | Water Fall Of Chhattisgarh In Hindi | CG Water Fall In Hindi

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ के जलप्रपात | All Water Fall Of Chhattisgarh | Water Fall Of Chhattisgarh In Hindi | CG Water Fall In Hindi

छत्तीसगढ के जलप्रपात | Water Fall Of Chhattisgarh | Water Fall Of Chhattisgarh In Hindi 

छत्तीसगढ के जलप्रपात


Water Fall Of Chhattisgarh


बलरामपुर जिले का जलप्रपात Waterfall of Balrampur district

पवई जलप्रपात Powai Falls

  • सेमरसोत अभयारण्य में पवई जलप्रपात चिनार नदी (कन्हार की सहायक नदी पर ) स्थित है।
  • यह जलप्रपात लगभग 100 फुट से भी ज्यादा ऊँचाई से गिरता है।
  • इस जल प्रपात को जब पानी ज्यादा आता है तब धुआंधार कहा जाता है।
  • पवई जलप्रपात सेमरसोत अभ्यारण्य में चनान नदी पर निर्मित है ।

तातापानी Tatapani Waterfall 

  • बलरामपुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित है तातापानी जो प्राकृतिक रूप से निकलते गरम पानी के लिए प्रदेशभर में प्रसिद्ध है। 
  • यहां के कुण्डों व झरनों में धरातल से बारह माह गरम पानी प्रवाह करता रहता है। 
  • स्थानीय भाषा में ष्ताताष् का अर्थ होता है गरम। इसी लिए इस स्थल का नाम तातापानी रखा गया है। 
  • यहां ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने खेल खेल में सीता जी की और पथ्थर फेका जो की सीता मां के हाथ में रखे गरम तेल के कटोरे से जा टकराया। गरम तेल छलक कर धरती पर गिरा एवं जहां जहां तेल की बूंदें पडी वहां से गरम पानी धरती से फूटकर निकलने लगा। 
  • स्थानीय लोग यहां की धरती पवित्र मानते हैं एवं कहा जाता है कि यहां गरम पानी से स्नान करने से सभी चरम रोग खत्म हो जाते हैं। 
  • इस अद्भुत दृश्य को देखने एवं गरम पानी का मजा लेने प्रदेशभर से लोग यहां आते हैं। 
  • यहां के शिव मंदिर में लगभग चार सै वर्ष पुरानी मूर्ति स्थपित है जिसकी पूजा करने हर वर्ष मकर संक्रान्ति के पर्व पर लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। इस दौरान यहां विशाल मेला आयोजित किया जाता है जिसमें पर्यटक झूलों, मीना बज़ार व अन्य दूकानों का मज़ा ले सकते हैं।

कोठली जलप्रपात Kothli Falls

  • छत्तीसगढ़ राज्य के विख्यात दर्शनीय स्थल डीपाडीह से 15 कि.मी. की दूरी पर उत्तरी दिशा में स्थित है।
  • यह जलप्रपात कन्हार नदी पर स्थित है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है।
  • कोठली जलप्रपात कन्हार नदी पर बना हुआ है ।

कुन्दरू घाघ जलप्रपात Kundroo consummate waterfall

  • पिंगला नदी, जो ‘तमोर पिंगला अभयारण्य’ के हृदय स्थल से प्रवाहित होती है, इसमें कुन्दरू घाघ एक मध्य ऊँचाई का सुन्दर जलप्रपात रमकोला से 10 कि. मी. की दूरी पर घने वन के मध्य में स्थित है।
  • यह जलप्रपात दोनों ओर से घने जंगलों से घिरा हुआ है। यह स्थल पारिवारिक वन भोज के लिए मनमोहक, दर्शनीय एवं सुरक्षित सुगम पहुंच योग्य है।
  • कुंदरू घाघ जलप्रपात तमोरपिंग्ला अभ्यारण्य में बहने वाली पिंगला नदी पर बनी हुयी है ।

भेड़िया पत्थर जलप्रपात Bhendiya Pathhar Waterfall

  • भेड़िया पत्थर जलप्रपात भेड़िया नाला का जल पर निर्मित है । 
  • कहा जाता है कि इस जलप्रपात के गुफा के पास भेड़िया रहा करते थे । इसी के नाम पर इसका नाम भेड़िया पत्थर जलप्रपात पड़ा ।
  • कुसमी चान्दो मार्ग पर तीस किमी की दुरी पर ईदरी ग्राम है। ईदरी ग्राम से तीन किमी जंगल के बीच भेडिया पत्थर नामक जलप्रपात है। 
  • यहां भेडिया नाला का जल दो पर्वतो के सघन वन वृक्षो के बीच प्रवाहित होता हुआ ईदरी ग्राम के पास हजारो फीट की उंचाई पर पर्वत के मध्य मे प्रवेश कर विशाल चट्टानो. के बीच से बहता हुआ 200 फीट की उंचाई से गिरकर अनुपम प्राकृतिक सौदर्य निर्मित करता है।
  • दोनो सन्युक्त पर्वत के बीच बहता हुआ यह जल प्रपात एक पुल के समान दिखाई देता है।

औराझरिया जलप्रपात Aurajharia Falls

***************************************

सूरजपुर जिले का जलप्रपात Surajpur district waterfall

रक्सगन्डा जलप्रपात Raxganda Falls

  • रकसगण्डा जलप्रपात छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध जलप्रपात है। यह सुरजपुर जिले के ‘बलंगी’ नामक स्थान पर रिहन्द नदी पर स्थित है। 
  • यहाँ नदी का पानी ऊंचाई से गिरकर एक संकरे कुण्ड में समाता है। इस कुण्ड की गहराई बहुत अधिक है।
  • कुण्ड से 100 मीटर लंबी सुरंग निकलती है। यह सुरंग जहाँ समाप्त होती है, वहाँ से रंग-बिरंगा जल निकलता रहता है। अपनी इस विचित्रता के कारण यह जलप्रपात लोगों को एक अनोखे प्राकृतिक सौन्दर्य का अहसास कराता है

कुमेली घाट जलप्रपात Kumeli Ghat Falls

***************************************

कोरिया जिला का जलप्रपात Korea district waterfall

अमृतधारा जल प्रपात Amritadhara waterfall

  • सम्पूर्ण भारत में कोरिया को प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है।
  • इस ज़िले को प्रकृति ने अपनी अमूल्य निधियों से सजाया और सँवारा है।
  • यहाँ चारों ओर प्रकृति के मनोरम दृश्य बिखरे पड़े हैं।
  • इन्हीं में से एक 'अमृतधारा जल प्रपात' है, जो कि हसदो नदी पर स्थित है।
  • इसके पास में ही तापसी बाबा का आश्रम है । पास स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर मेला का आयोजन किया जाता है ।

अकुरिनाला जलप्रपात Akurinala Falls

  • इसे कोरिया का प्राकृतिक एयरकंडीशनर कहा जाता है।
  • यह बैकुंठपुर से 65 कि॰मी॰ की दूरी पर बंसीपुर गांव में स्थित है। 
  • यहां पर पूरा दिन पानी की ठंड़ी फुहारें उड़ती रहती हैं। इन फुहारों में भीगना पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। 
  • माना जाता है कि इन फुहारों में भीगने से पर्यटकों की थकान उतर जाती है। 
  • अकुरी नाले के आस-पास पर्यटक जंगलों और पहाड़ों के खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं। 
  • गर्मियों में भी अकुरी नाला का वातावरण काफी सुहावना और ठंड़ा होता है।

गावरघाट जलप्रपात Gawarghat Falls

  • गावारघाट भी हसदेव नदी पर बना हुआ है ।

गौरघाट जलप्रपात Gourghat Falls

  • अमृतधारा झरना और रामदहा झरना देखने के बाद पर्यटक हसदो नदी पर लगभग 50 फिट की उँचाई से गिरती जलधारा गौरघाट जलप्रपात देखना नहीं भूलते। 
  • हसदेव नदी पर स्थित गौरघाट जलप्रपात बैकुंठपुर से 43 कि॰मी॰ की दूरी पर स्थित है। 
  • राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नगर में स्‍थापित वन विभाग चेक पोस्‍ट के बगल से पक्‍की सड़क के माध्‍यम से ग्राम तर्रा तक तत्‍पश्‍चात वहॉं से कच्‍ची सड़क के माध्‍यम से गौरघाट जलप्रपात तक स्‍वयं के साधन से पहुँचा जा सकता है। 
  • गौरघाट झरना देखने के बाद पर्यटक अगर यहां की गांवों की संस्‍कृतियों से परिचित होना चाहते हैं तो वे तर्रा तथा बसेर गांव घूमने जा सकते हैं जो कि गौरघाट झरने तक पहुँचने से लगभग 7 कि॰मी॰ पहले ही स्थित है। 

नीलकंठ जलप्रपात Neelkanth Falls

  • बसेरा छत्तीसगढ़ राज्य में 'गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान' के अंतर्गत सघन वन से घिरा हुआ है।
  • इस प्रपात से लगभग 100 फुट की ऊँचाई से जल नीचे गिरता है।
  • यहाँ स्थित एक विशाल शिवलिंग भी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है।

रामदहा झरना Ramdha Falls

  • चट्टानों के बीच स्थित यह झरना भँवरखोह गांव में बनास नदी पर बना है। 
  • यह लगभग 100-120 फीट ऊँचा और लगभग 20-25 फीट चौड़ा है।

कर्मघोघा जलप्रपात Charmaghogha Falls

***************************************

सरगुजा जिला का जलप्रपात Waterfall of Sarguja district 

  • सरगुजा के स्थानीय बोली में जलप्रपात को घाघी कहते है ।

रक्सगण्डा जलप्रपात Raxganda Falls

छत्तीसगढ़ राज्य का प्रसिद्ध जलप्रपात है। यह जलप्रपात सरगुजा ज़िले के 'नलंगी' नामक स्थान पर रेंडनदी पर स्थित है

बेनगंगा जल प्रपात Benganga Falls

  • कुसमी- सामरी मार्ग पर सामरीपाट के जमीरा ग्राम के पूर्व -दक्षिण कोण पर पर्वतीय श्रृंखला के बीच बेनगंगा नदी का उदगम स्थान है। यहाँ साल वृक्षो के समूह में एक शिवलिंग भी स्थापित है। वनवासी लोग इसे सरना का नाम देते है और इस स्थान को पूजनीय मानते हैं। सरना कुंज के निचले भाग के एक जलस्त्रोत का उदगम होता है। यह जल दक्षिण दिशा की ओर बढता हुआ पहाडी के विशाल चट्टानो के बीच आकार जल प्रपात का रूप धारण करता है। 
  • प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण सघन वनों, चट्टानों को पार करती हुयी बेनगंगा की जलधारा श्रीकोट की ओर प्रवाहित होती है। 
  • गंगा दशहारा पर आस -पास के ग्रामीण एकत्रित होकर सरना देव एवं देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करने के बाद रात्रि जागरण करते हैं। 
  • प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण यह स्थान पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है।

सेदम जल प्रपात Sedum waterfall

  • अम्बिकापुर- रायगढ मार्ग पर अम्बिकापुर से 45 कि.मी की दूरी पर सेदम नाम का गांव है। इसके दक्षिण दिशा में दो कि॰मी॰ की दूरी पर पहाडियों के बीच एक सुन्दर झरना प्रवाहित होता है। 
  • इस झरना के गिरने वाले स्थान पर एक जल कुंड निर्मित है। यहां पर एक शिव मंदिर भी है। 
  • शिवरात्री पर सेदम गांव में मेला लगता है। इस झरना को राम झरना के नाम से भी जाना जाता है।

सरभंजा जलप्रपात Sarbhanja Falls

  • मांड नदी पर है मैनपाट क्षेत्र में स्थित हैं | 

घाघी जलप्रपात Ghaghi Falls

  • घाघी जलप्रपात मछली नदी पर निर्मित

सरगुजा जिले का अन्य जलप्रपात 

  • पंचधारा जलप्रपात Panchadhara Falls
  • मराठी जलप्रपात Marathi Falls
  • गुंजा पाइंट जलप्रपात Gunja Point Falls
  • बूढ़ानाग जलप्रपात BudhaNag Waterfall
  • स्वाई जलप्रपात Swai Falls


***************************************

जशपुर जिला का जलप्रपात Jashpur district waterfall

रानीदाह जलप्रपात Ranidah Falls

  • यह जलप्रपात जशपुर जिला मुख्यालय से 15 कि.मी. की दूी पर स्थित है।
  • इस जलप्रपात के समीप प्रसिद्घ महाकालेश्वर मंदिर और ऐतिहासिक स्थल पंचमैया होने के कारण इसका धार्मिक महत्व भी है ।
  • रानीदाह जलप्रपात जून से फरवरी तक चालू रहता है।
  • एक किवदंती के अनुसार , यहाँ की रानी ने आत्महत्या की थी इसलिए इसका नाम रानीदाह पड़ा ।

दमेरा जलप्रपात Demera Falls

छत्तीसगढ़ राज्य में जशपुर ज़िले से आठ कि.मी. की दूरी पर श्रीनाला पर स्थित है।

राजपुरी जलप्रपात Rajpuri Falls

  • यह जशपुर ज़िले के बगीचा विकासखंड मुख्यालय से तीन कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
  • यह जलप्रपात वर्ष के बारह महीने प्रवाहित होने वाला प्रपात है।
  • ग्रीष्म ऋतु के दिनों में भी इसकी सुंदरता बरकरार रहती है, परंतु वर्षा के दौरान इसका प्राकृतिक सौंदर्य और भी अधिक निखर जाता है।

मकरभंजा जलप्रपात Makarbhanja Falls

  • दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंचा जलप्रपात मकारभंजा है जिसकी ऊंचाई 450 फीट है।

अलखनन्दा जलप्रपात Alakhananda Falls

  • अलखनंदा जलप्रपात को छत्तीसगढ़ के गंगा नाम से भी जाना जाता है क्योकि इसके पानी में गंगा नदी में पाए जाने वाला बैक्टेरिया पाया जाता है । इसलिए इसे गंगा की संज्ञा दिया जाता है ।

जशपुर जिला का अन्य जलप्रपात

  • डांडीगिरि जलप्रपात Dandigiri Falls
  • सेंधपानी जलप्रपात Sendhpani  waterfall
  • गुल्लू जलप्रपात Gullu Falls
  • खुडियारानी जलप्रपात  Khudiarani Falls
  • दनगरी जलप्रपात Dangari Falls
***************************************

रायगढ़  जिला का जलप्रपात Waterfall of Raigad district

राम झरना Ram waterfall

  • रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 18 कि.मी. की दुरी पर राम झरना है| 
  • यह एक प्राकृतिक जल का झरना है जिसका बहुत ही एतिहासिक महत्व है| 
  • भगवान राम अपने वनवास के समय एक बार यहाँ आए थे और इस झरने का जल ग्रहण किये थे, इसीलिए इसका नाम राम झरना पडा

परसदा जलप्रपात Parsada Falls

***************************************

कोरबा जिला का जलप्रपात Korba district waterfall

केंदई जल प्रपात Kendai Falls

  • कोरबा जिले के केंदई नदी पर साल के घने वन प्रदेश से घिरे केन्दई गांव में यह जल प्रपात स्थित है
  • यहां एक पहाड़ी नदी करीब 200 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरकर इस जलप्रपाच का निर्माण करती है।
  • इस जलप्रपात को पास में स्थित विशाल शिलाखंड से इस जलप्रपात को देखना एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है ।

देवपहरी Devphari

  • देवपहरी, कोरबा से 58 किमी उत्तरी पूर्व में चौराणी नदी के किनारे पर स्थित है। 
  • देवपहरी में इस नदी ने गोविंद कुंज नाम के एक सुंदर पानी के झरने को बनाया।

कोरबा जिले का अन्य जलप्रपात

  • गोविंद झुन्झा जलप्रपात Govind Jhunjha Falls
  • तीनझरिया जलप्रपात Trisharia Falls
  • रानीझरिया जलप्रपात Ranizharia Falls
***************************************

बिलासपुर जिला का जलप्रपात Waterfall of Bilaspur district

नाग खोला जलप्रपात Naag Khola Waterfall

  • बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाला यह जलप्रपात, नाग खोला जलाशय के अंतर्गत आता है, जो कि अचानकमार का हिस्सा है, और यहां 3 जलप्रपात की मौजूदगी की पुष्टि हुई, जिसमें मे से ये मैदानी भाग वाला है, और बाकी के दो जलप्रपात के लिए आपको थोड़ी चढ़ाई करनी होगी, जो कि इनसे और बड़े हैं,
  • यह जलप्रपात बिलासपुर से लगभग 52 km पर है, यहां पहुचने के लिए आपको बिलासपुर से कोटा होते हुए बेलगहना मार्ग पर औरापानी या नाग खोला जलाशय पूछने से लोग बता देंगे, मेन रोड से ये जलाशय लगभग 16km अंदर है बरसात की वजह से सड़के चुनौतियों से भरी हुई है

चाँदनी जलप्रपात ( बेलगहना) Chandni  Falls

औरापानी जलप्रपात Aurapani Falls

***************************************

जांजगीर चांपा जिले का जलप्रपात Waterfall of Janjgir Champa district

गुड़वा जलप्रपात (सक्ति) Gudwa Falls

***************************************

गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिला का जलप्रपात
Waterfall of Gorella - Pendra - Flowers district

झोझा जलप्रपात Jhojha Falls

***************************************

कबीरधाम जिला का जलप्रपात Waterfall of Kabirdham district

रानी दहरा जलप्रपात Rani Dehra Falls

  • कबीरधाम जिला मुख्यालय से जबलपुर मार्ग पर करीब 35 कि.मी. दूरी पर रानी दहरा नामक जलप्रपात भोरमदेव के अंतर्गत आता है
  • रियासतकाल में यह मनोरम स्थल राजपरिवार के लोगों का प्रमुख मनोरंजन स्थल हुआ करता था।
  • रानीदहरा मैकल पर्वत के आगोस में स्थित है।
  • तीनों ओर पहाड़ों से घिरे इस स्थान पर करीब 90 फुट की ऊंचाई पर स्थित जलप्रपात बर्बस ही लोगों को अपनी ओर आकृष्ट करता है।
  • रानीदहरा जलप्रपात भोरमदेव अभ्यारण्य में बहती है ।

गोदगोदा जलप्रपात  (पंडरिया) Godgoda Falls

  • गोदगोदा जलप्रपात निजर्रा नदी पर निर्मित है ।

घोघरा जलप्रपात Ghoghara WaterFalls

  • घोघरा जलप्रपात हाफ नदी पर निर्मित है ।
***************************************

बलौदाबाजार जिले का जलप्रपात Waterfall of Balodabazar district

  • सिद्धखोल जलप्रपात Siddhakol Falls
  • आमाझरिया जलप्रपात Amazharia Falls
  • शीतबाबा जलप्रपात Sheetababa Falls
  • कुटननाला जलप्रपात Kutnala Falls
***************************************

महासमुंद जिला का जलप्रपात Waterfall of Mahasamund District

सात देवधारा जलप्रपात Sat Devdhara Falls

  • सातदेव धारा बालमेदई नदी पर बना हुआ है ।

घोड़ाघार जलप्रपात Ghodadhar Waterfall

  • घोड़ाघार जलप्रपात शिशुपाल पर्वत पर ही स्थित है, जिसकी सर्वौच्च चोटी का नाम छॆमाकुटी है।

धसकुड़ झरना या बोरिद झरना Dhaskud Falls or Borid Falls

  • महासमुंद जिले में सिरपुर से 8 किमी की दुरी पर बोरिद गांव के घने जंगल में स्थित है। 
  • यह एक मौसमी झरना है। 
***************************************

गरियाबंद  जिला का जलप्रपात Waterfall of Gariaband District

देवदहरा जलप्रपात Devdhara Watarfall

  • देवधारा दो पहाडियों के बीच इंद्रावन नदी पर है। इसके ऊपर भाई दाहरा, हाथ दाहरा, नागरशील और कई रमणीय सरोवर हैं, जहां सालोंभर पानी भरा रहता है। 
  • मैनपुर से 40 और जिला मुख्यालय गरियाबंद से 87 किलोमीटर दूर देवधारा जलप्रपात का सौंदर्य देखने लायक है।
  • बारिश के दिनों में 60 से 70 फुट ऊंचाई से पानी जब चट्टान पर गिरता है, तो प्राकृतिक छटा देखने लायक रहती है।
  •  ग्राम कुल्हाड़ीघाट और हीरा खदान पैलीखंड के बीचोंबीच प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर देवधारा जलाशय है। गौरतलब है कि ये जलप्रपात वनभैंसों के लिए विख्यात उदंती अभयारण्य क्षेत्र के बीहड़ों में स्थित है। 
  • देवभोग- रायपुर मुख्यमार्ग से डुमरपडाव गांव के पास से जांगडा पायलीखंड होते हुए देवदहरा पहुंचा जा सकता है। 
  • दूसरा रास्ता मैनपुर, कुल्हाड़ीघाट, बेसराझर होते हुए भी पहुंचते है। वन विभाग ने यहां पहुंचने के लिए कच्ची सड़क बनवाई है।

देवस्थल के रूप में पहचान

  • देवधारा को देवस्थल के रूप में जाना जाता है। यहां दशहरा और नवरात्रि के मौके पर विशेष पूजा-अर्चना होती है।
  • वहीं माघी पूर्णिमा के मौके पर मेला भी लगता है। यहां की पहाड़ियां घने वनों से आच्छादित है। 
  • इन वनों में साजा, बीजा, लेंडिया, हल्दु, धाओरा, आंवला, सरई एवं अमलतास जैसी प्रजातियों के वृक्ष भी पाए जाते है। 
  • पक्षियों की 12 से भी ज्यादा प्रजातियां यह पर पाई जाती हैं, जिनमें से कई प्रवासी पक्षी शामिल हैं। इनमें से कुछ हैं जंगलीमुर्गे, फेजेन्ट, बुलबुल, ड्रोंगो, कठफोड़वा आदि।

बोतलधारा जलप्रपात Botal dhaara Watarfall

  • गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर के प्रमुख जलप्रपातो में एक बोतल धारा जलप्रपात।
  • तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 15 किलोमीटर की दूरी कुल्हाडीघाट के पहाडी पर बोतल धारा के रूप में पूरे प्रदेश में प्रसिध्द है।
  • इस वाटर फाल को तहसील मुख्यालय मैनपुर से देखा जा सकता है। लगभग दो किलोमीटर की उंचाई से बोतल की आकार लिए धुआंधार जल प्रपात को गिरते देखने का एक अलग ही अनुभव है। 
  • यहां पहुचने के लिए मैनपुर से बुडार तक 7 किलोमीटर वाहन से पहुँचा जाता है। 6 किलोमीटर पैदल दुर्गम पहाड़ी रास्तो को पार कर यहां पहुचते है।

घटारानी जलप्रपात Ghatarani Waterfall

  • जतमई मंदिर से 25 किलोमीटर दूर स्थित एक बड़ा झरना हैं। 
  • जतमई मंदिर में ज्यादा उत्साह और भक्ति के साथ नवरात्रि पर्व मनाया जाता है, यहाँ नवरात्रि की तरह विशेष उत्सव के मौकों पर एक सजावट देखतें बनता है। 
  • मानसून के बाद यह यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है। 
  • मंदिर के निकट सुंदर झरना बहती है, जो इस जगह को और अधिक आकर्षक बना देता है झरना इस गंतव्य को पूरे परिवार के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बनाने पूर्ण प्रवाह में है। 
  • झरना मंदिर में प्रवेश करने से पहले एक डुबकी लेने के लिए सबसे अच्छी जगह है 
  • आसानी से सुलभ, वाहनों रायपुर से जतमई मंदिर के लिए उपलब्ध हैं।

जतमई जलप्रपात Jatamai Waterfall

  • गरियाबंद में रायपुर से 85 किमी की दूरी पर स्थित है। 
  • एक छोटा सा जंगल के खूबसूरत स्थलों के बीच सेट, जतमई मंदिर माता जतमई के लिए समर्पित है।
  • मंदिर खूबसूरती से कई छोटे शिखर या टावरों और एक एकल विशाल टॉवर के साथ ग्रेनाइट के बाहर खुदी हुई है। 
  • मुख्य प्रवेश द्वार के शीर्ष पर, एक पौराणिक पात्रों का चित्रण भित्ति चित्र देख सकते हैं। 
  • जतमई की पत्थर की मूर्ति गर्भगृह के अंदर रखा गया है।

गोदना जलप्रपात Godna WaterFall

  •  उदयन्ती नदी के तट पर

गरियाबंद जिले के अन्य जलप्रपात 

  • चिन्गरा पगार जलप्रपात Chingra Pagar Falls
  • बूढ़ाराजा जलप्रपात (मैनपुर) Budharaja Falls (Mainpur)
  • गोडॆना जलप्रपात Godna Falls
  • शेषपगार जलप्रपात Seshagar Falls
  • कुपाल जलप्रपात Kupal Falls
  • आमाखोल जलप्रपात Amakhol Falls
  • सिन्दुरीखोल जलप्रपात Sinduri Khol Falls
  • गजपल्ला जलप्रपात Gajapalla Falls
  • कोटॆन चचरा जलप्रपात Kotan Chacha Falls
  • कारीपगार जलप्रपात Carapace falls
  • बनियाधंरा जलप्रपात Baniadhandra Falls
  • मातरकोट जलप्रपात Matarkot Falls
***************************************

राजनांदगांव जिले का जलप्रपात Waterfall of Rajnandgaon district

  • ठंडापानी जलप्रपात Thandapani waterfall

***************************************

धमतरी जिले का जलप्रपात Waterfall of Dhamtari district

  • नरहरा जलप्रपात Narahra Falls
  • पनवई जलप्रपात Panvai Falls

***************************************

कांकेर जिला का जलप्रपात Kanker district waterfall

मलजकुण्डलम जलप्रपात Malajkundalam WaterFalls

  • यह जल प्रपात कांकेर जिला मुख्यालय से दक्षिण-पश्चिम में 17 कि.मी. की दूरी पर दूधनदी पर स्थित है।
  • यहां पहाड़ी पर स्थित एक कुंड से नीचे गिरती जलधारा अलौकिक दृश्य पैदा करती है।
  • साफ-सुथरा जल नीचे गिरते समय दूधिया धारा का अहसास कराता है।
***************************************

कोन्डागाँव जिला का जलप्रपात Kondagao  district waterfall

उमरादाह जलप्रपात Umradah Falls

  • उमरादाह जलप्रपात के पास में ही कंठनगुड़ी गुफा स्थित है ।

कोंडागाओ जिले का अन्य जलप्रपात 

  • कुवेमारी जलप्रपात Kuvemari Falls
  • हाखिकुड़म जलप्रपात Hakhikudam Falls
  • होनहेड़ जलप्रपात (केशकाल) Honheed waterfall
  • मिरदे जलप्रपात Mirade Falls
  • उपरवेदी जलप्रपात Uparvedi waterfall
  • चेरबेड़ा जलप्रपात Cherbheda Falls
  • लिन्गदरहा जलप्रपात Lingaraha Falls
***************************************

नारायणपुर जिला का जलप्रपात Waterfall of Narayanpur District

चर्रे-मर्रे जलप्रपात Charre-Murray WaterFalls

  • नारायणपुर के अंतागढ़-आमाबेड़ा वनमार्ग पर पिंजारिन घाटी में यह जलप्रपात स्थित है ।
  • उत्तर पश्चिम दिशा में जलप्रपात का गिरता हुआ पानी अलग-अलग कुंडों के रूप में एकत्रित होकर दक्षिण दिशा में लंबा फासला तय कर कोटरी नदी में मिलता है ।

खुरसेल जलप्रपात Khursel WaterFalls

  • छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर ज़िले में अवस्थित है।
  • इस पर्वतीय जलप्रपात का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ही ख़ूबसूरत है।
  • नारायणपुर ज़िले में स्थित खुरसेल घाटी अंग्रेज़ों के समय से ही अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफ़ी प्रसिद्ध रही है।
  • यहाँ गुड़ाबेड़ा से करीब 9 कि.मी. की दूरी पर स्थित खुरसेल जलप्रपात में करीब 400 फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ जल कई खण्डों में कुण्डों का निर्माण करता है।
  • इस स्थान पर जहाँ एक ओर वृहत आकार के शिलाखण्डों की सुदरता है तो दूसरी ओर तेज चट्टानी ढाल से नीचे गिरता हुआ जल सुंदर नज़ारा प्रस्तुत करता है।
***************************************

बस्तर जिला का जलप्रपात Bastar district waterfall

चित्रकोट जलप्रपात Chitrakote WaterFalls

  • जगदलपुर से 40 कि.मी. और रायपुर से 273 कि.मी. की दूरी पर स्थित है |
  • यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला जलप्रपात है।
  • यहां इंद्रावती नदी का जल प्रवाह लगभग 90 फुट ऊंचाई से नीचे गिरता है।
  • भारतीय नियाग्रा के नाम से प्रसिद्घ चित्रकोट वैसे तो प्रत्येक मौसम में दर्शनीय है, परंतु बरसात के मौसम में इसे देखना रोमांचकारी अनुभव होता है।
  • बारिश में ऊंचाई से विशाल जलराशि की गर्जना रोमांच और सिहरन पैदा कर देता है।
  • चित्रकोट जलप्रपात के आसपास घने वन विनमान है, जो कि उसकी प्राकृतिक सौंदर्यता को और बढ़ा देती है।
  • यह भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात है । इसे भारत के नियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है । इसकी चौड़ाई 300 फुट मानी जाती है ।

तीरथगढ जलप्रपात Tirathgarh WaterFalls

  • कांगेर घाटी के जादूगर के नाम से मशहूर तीरथगढ़ जलप्रपात जगदलपुर से 29 किमी. दूरी पर स्थित है ।
  • यह राज्य का सबसे ऊंचा जलप्रपात है यहां 300 फुट ऊपर से पानी नीचे गिरता है
  • कांगेर और उसकी सहायक नदियां मनुगा और बहार मिलकर इस सुंदर जलप्रपात का निर्माम करती है
  • विशाल जलराशि के साथ इतनी ऊंचाई से भीषण गर्जना के साथ गिरती सफेद जलधारा यहां आए पर्यटकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है।
  • तीरथगढ़ जलप्रपात को देखने का सबसे अच्छा समय बारिश के मौसम के साथ-साथ अक्टूबर से अपैल तक का है।
  • तीरथगढ़ जलप्रपात को मूँगा इन्दुल जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है । 
  • इसे कांगेर घाटी के जादूगर के नाम से भी जानते है यह छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंचा जलप्रपात है । 
  • यह मुनगाबहार नदी पर बना हुआ है जो कि शबरी नदी के सहायक नदी है । 

कांगेर धारा जलप्रपात Kanger Dhara waterfall

  • कांगेर नदी पर स्थित है |
  • बस्तर जिले में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित इस जलप्रपात की ऊंचाई 20 फुट है ।
  • कांगेर घाटी से होकर गुजरने वाली कांगेर नदी पर स्थित इस जलप्रपात का पानी स्वच्छ रहता है
  • इस नदी के भैसादरहा नामक स्थान पर मगमच्छ प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं ।

चित्रधारा जलप्रपात Chitradhara Falls

  • बस्तर जिले में जगदलपुर से 13 कि.मी. दूर करंजी गांव के समीप एक पहाड़ी से खंड-खंड में गिरते पानी वाला यह आकर्षक जलप्रपात है ।
  • यह जलप्रपात आसपास के लोगों के लिए पर्यटन का प्रमुख स्थल है।

महादेव धूमर जलप्रपात Mahadev Dhumar Falls

  • जगदलपुर से 27 कि.मी. दूरी पर स्थित ग्राम मावलीभाठा में महादेव घूमर स्थित है । इसे पुजारी पारा जलप्रपात भी कहा जाता है ।
  • यह कई शिलाखंडों से होता हुआ 15-20 फुट ऊंचाई से गहरी खाई में चला जाता है।
  • महादेव जलप्रपात को पुजारीपाली झरना भी कहते है ।

तामड़ा घूमर जलप्रपात Tamra WaterFalls

  • बस्तर जिले के चित्रकोट के तीन कि.मी. पहले दक्षिण-पश्चिम दिशा में तामड़ा जलप्रपात स्थित है
  • यहां तामड़ा बहार नदी का पानी करीब 125 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरता है।
  • तामड़ा घूमर को मयूर घूमर के नाम से भी जाना जाता है । माना जाता है कि पहले इस क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में मयूर हुआ करते थे । 
  • यह जलप्रपात इन्द्रावती नदी पर निर्मित है। यह जलप्रपात बस्तर की कश्मीर कहे जाने वाली विनता घाटी पर स्थित है ।

मंडवा जलप्रपात Mandwa WaterFalls

  • छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-43 पर जगदलपुर से 22 कि.मी. की दूरी पर कोलाब नदी पर स्थित है।
  • 'गुप्तेश्वर' नामक स्थान पर प्राकृतिक रूप से बने इस जलप्रपात की सुंदरता अप्रतिम है।

पैड़ीगुड़ा घूमर जलप्रपात Paidiguda Ghoomar Falls

  • पैड़ीगुड़ा घूमर जलप्रपात को बीजाकसा घूमर जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है ।

नीलकंठ जलप्रपात Neelkanth Falls

बस्तर जिले की अन्य जलप्रपात 

  • चित्राशारा जलप्रपात Chitrashrawa Falls
  • हरी गुफा जलप्रपात Hari Gufa Waterfall
  • मूँगा इन्दुल जलप्रपात Munga Indu Waterfall
  • बीजाकसा जलप्रपात Bajaksa Falls
  • झूलनादरहा जलप्रपात Jhulnadhara Falls
  • टोपर जलप्रपात Topper falls
  • शिवगन्गा जलप्रपात Shivanganga Falls
  • जूनापानी जलप्रपात Junapani Falls
***************************************

दंतेवाड़ा जिला का जलप्रपात Waterfall of Dantewada District

सातधारा जलप्रपात Satadhara WaterFalls

  • छत्तीसगढ़ राज्य में दन्तेवाड़ा ज़िले के बरसुर से 6 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
  • यह स्थान जहाँ इंद्रावती नदी सात भागों में विभाजित होती हैं, एक छोटा-सा जलप्रपात सातधारा के रूप में निर्मित होता हैं।
  • यह एक शांत पिकनिक स्थल है, जहाँ का प्राकृतिक सौंदर्य भी ख़ूबसूरत है।
  • बाज़ार हाट के दिनों में यहाँ आने से परहेज करना चाहिये, क्योंकि इन दिनों में बहुत शोरगुल रहता हैं। बाज़ार स्थल के करीब ही एक मंदिर भी है।

बोग्तुम जलप्रपात Bogtum Falls

  • छत्तीसगढ़ राज्य के दन्तेवाड़ा ज़िले में भोपालपटनम् के निकट पोड़सपल्ली नामक ग्राम की पहाडिय़ों में स्तित है। यह एक शानदर प्राकृतिक जलप्रपात है।

सूरतगढ़ जलप्रपात Suratgarh Falls

मेंदरीघुमर जलप्रपात Mendarighumar Falls

  • मेंदरीघुमर जलप्रपात इसे हाथी दरहा जलप्रपात भी कहा जाता है .

मल्गेर इंदुल जलप्रपात Bogtum Falls

  • छत्तीसगढ़ राज्य का ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल है। यह जलप्रपात दन्तेवाड़ा ज़िले के कोंटा तहसिल में स्थित है। 
  • बैलाडीला पहाडिय़ों से निकलने वाली मल्गेर नदी पर स्थित इस पर्वतीय जलप्रपात का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है।

पुलपाड़ इंदुल जलप्रपात Pulpad Indul Falls

  • छत्तीसगढ़ राज्य के ख़ूबसूरत पर्यटन स्थलों में गिना जाता है।
  • यह प्रपात बैलाडीला से पहले दंतेवाड़ा ज़िला मुख्यालय से सुकमा मार्ग पर नकुलनार के निकट 'पुलपाड़' नामक ग्राम में स्थित है।
  • यहाँ पहाडिय़ों से गिरती कई धाराओं में बंटी जलराशि जलप्रपात के सौंदर्य को कई गुना बढ़ा देती है।

दंतेवाड़ा जिले का अन्य जलप्रपात 

  • प्रतापगिरि जलप्रपात Pratapgiri Falls
  • रामबूटी जलप्रपात Rambooti Falls
  • सीतलंका जलप्रपात (बारसूर) Sitalanka Falls (Barsoor)
***************************************

सुकमा जिला का जलप्रपात Sukma District WaterFalls

गुप्तेश्वर जलप्रपात Gupteshwar WaterFalls

  • गुप्तेश्वर व रानीदरहा जलप्रपात शबरी नदी पर बना हुआ है।

रानीदरहा जलप्रपात Ranidaraha Falls

  • गुप्तेश्वर व रानीदरहा जलप्रपात शबरी नदी पर बना हुआ है।

मल्गेर इन्दुल जलप्रपात Malger Indul Falls

  • मल्गेर इन्दुल जलप्रपात शबरी के सहायक नदी मल्गेर पर निर्मित है ।
***************************************

नारायणपुर जिला का जलप्रपात Waterfall of Narayanpur District

खुरसेल जलप्रपात Khursel WaterFalls

  • छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर ज़िले में अवस्थित है। इस पर्वतीय जलप्रपात का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत ही ख़ूबसूरत है।
  • नारायणपुर ज़िले में स्थित खुरसेल घाटी अंग्रेज़ों के समय से ही अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफ़ी प्रसिद्ध रही है।
  • यहाँ गुड़ाबेड़ा से करीब 9 कि.मी. की दूरी पर स्थित खुरसेल जलप्रपात में करीब 400 फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ जल कई खण्डों में कुण्डों का निर्माण करता है।
  • इस स्थान पर जहाँ एक ओर वृहत आकार के शिलाखण्डों की सुदरता है तो दूसरी ओर तेज चट्टानी ढाल से नीचे गिरता हुआ जल सुंदर नज़ारा प्रस्तुत करता है।

हादावाड़ा जलप्रपात Hadawada Falls

  • हांदावाड़ा जलप्रपात गोयंदेर नदी पर बना हुआ है ।

ऐटेकछाड़ जलप्रपात Aitekachhaad Waterfall

  • केकड़ा की अधिकता के कारण इस जगह का नाम ऐटेकछाड़ पड़ा ।

नारायणपुर जिला के अन्य जलप्रपात 

  • हरिमरका जलप्रपात (ओरछा)Harimarca Falls
  • नोगोवागा जलप्रपात Ngowaga Falls
  • तोड़गेरमेटा जलप्रपात Turgermeta Falls
  • कच्चापाल जलप्रपात Kachchapal Falls
***************************************

बीजापुर जिला का जलप्रपात Bijapur district waterfall

सप्तधारा जलप्रपात Saptadhara WarerFalls

  • दन्तेवाड़ा में इंद्रावती नदी पर स्थित सप्तधारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ का अत्यंत रमणीय पर्यटन स्थल है।
  • यह जलप्रपात बोधघाट पहाड़ी से गिरते हुए क्रमश: बोध धारा, कपिलधारा पाण्डव धारा, कृष्णधारा शिव,धारा बाणधारा और शिवार्चन धारा नामक सात धाराओं का निर्माण करता है।
  • सघन वन में होने के कारण सप्तधार जलप्रपात की रमणीयता और भी बढ़ जाती है।

गोडेना जलप्रपात Godena Falls

  • छत्तीसगढ़ राज्य में 'पामेड़ अभयारण्य' के अंतर्गत कर्रलाझर से 8 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
  • यहाँ का स्थान बहुत ही मनोरम एवं एकांत में है, जहां झरने की कलकल ध्वनि पहाड़ से बहती हुई सुनाई देती है।
  • गोडेना जलप्रपात पर्यटकों के लिए पिकनिक मनाने के लिए एक उत्तम स्थान है।

नीलम सरई जलप्रपात Neelam Sarai Falls

  • नीलम सरई को नीला झरना के नाम से भी जाना जाता है । इसकी ऊंचाई 200 मीटर है।

लंकापल्ली जलप्रपात Lankaapalli Falls

  • लंकापल्ली को लंका जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है ।

बीजापुर जिले का अन्य जलप्रपात

  • बोंगतुल जलप्रपात Bongtul Falls
  • नम्बी जलधारा (उसूर) Nambi Jaladhara (Usur)

सातधारा जलप्रपात Satadhara Falls

  • सातधारा जलप्रपात इंद्रावती नदी पर बना हुआ है ।सातधारा को मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट से भी सुन्दर माना जाता है । 
  • सातधारा में – शिवधारा कृष्णधारा बाणधारा पांडवधारा बोधधारा शिवचित्र धारा व कपिलधारा शामिल है ।

भ्रमित करने वाले जलप्रपात के स्थल

  • रानीदरहा जलप्रपात – सुकमा
  • रानीदाह जलप्रपात – जशपुर
  • रानी दहरा जलप्रपात – कवर्धा
**********************************
  • आमाझरिया जलप्रपात- बलौदाबाजार
  • आमाखोल जलप्रपात – गरियाबंद
  • औराझरिया जलप्रपात – बलरामपुर

**********************************
➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ