छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं
Chhattisgarh Newspapers and Magazines
छत्तीसगढ़ में प्रकाशित किए जा रहे समाचार पत्र/पत्रिकाएं की संख्या 400 से भी अधिक है।
छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता का इतिहास History of Journalism in Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता का इतिहास आजादी से पहले का है।
- छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता का जनक माधवराव सप्रे (1900) को कहा जाता है।
- पत्रकारिता में विशेष कार्य करने वालों को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति राज्य अलंकरण पुरस्कार प्रदान की जाती है। ये पुरस्कार दोनों स्तर प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों स्तर पर दी जाती है।
- मधुकर खेर सम्मान राज्य में इंग्लिश प्रिंट मिडिया को दिए जाने वाले पुरस्कार है।
छत्तीसगढ़ में समाचार पत्र Newspaper in Chhattisgarh
प्रजाहितैषी PrjaHitaishi
- प्रकाशन - 1889
- स्थान - राजनांदगाव
- संपादक - भगवानदीन सिरोकिया
- विशेष - इसका एक भी अंक प्राप्त नहीं होने के कारण इसे छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्र नहीं माना जाता है।
छत्तीसगढ़ मित्र Chhattisgarh Mitra
- प्रकाशन वर्ष - 1900
- प्रकाशन स्थान - सन 1900 में पेंड्रारोड(बिलासपुर) से हुआ था।
- मुद्रण स्थल - रायपुर
- प्रकाशक - इसके संपादक व प्रकाशक माधव राव सप्रे थे।
- विशेष - छत्तीसगढ़ का प्रथम समाचार पत्र"छत्तीसगढ़ मित्र"था।
- प्रथम मासिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित हुआ था।
राष्ट्र बंधू पत्रिका Rashtra bandhu Patrika
- राष्ट्र बंधू पत्रिका 1910 में हुआ संपादक ठाकुर प्यारेलाल सिंह
कर्मभूमि पत्रिका KarmaBhoomi Patrika
- कर्मभूमि पत्रिका 1920 संपादक माखनलाल चतुर्वेदी
कान्य कुब्ज पत्रिका Kanya Kubj Patrika
- वर्ष 1924 में पंडित रविशंकर शुक्ला ने कान्यकुब्ज नामक पत्रिका निकाली थी।
उत्थान पत्रिका Utthan Patrika
- उत्थान नामक मासिक पत्रिका 1933 में सुंदरलाल त्रिपाठी ने निकाली थी।
महाकौशल Mahakaushal
- प्रकाशन - 1936 में सप्ताहिक के रूप में आरंभ हुआ था परंतु यहां 1951 से दैनिक पत्र के रूप में प्रकाशित हुआ।
- स्थान - रायपुर
- संपादक - पं. रविशंकर शुक्ल
- विशेष - पहले इसका प्रकाशन साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में हुआ फिर 1951 में इसे एक दैनिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित किया गया।
- छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र"महाकौशल" ही है।
अग्रदूत सप्ताहिक पत्रिका Agrdut Saptahik Patrika
- 1942 में स्वराज्य प्रसाद त्रिवेदी ने अग्रदूत सप्ताहिक प्रारंभ किया जो 1982 में सप्ताहिक रहा अब यहां सांध्य दैनिक हो गया है।
अमृत संदेश Amrit Sandesh
- अमृत संदेश का प्रकाशन 1948 से गोविंदलाल वोरा के संपादकत्व में प्रकाशित हुआ।
इंडिया कलिंग India Colling
- छत्तीसगढ़ में इंग्लिश में प्रकशित प्रथम समाचर पत्र इंडिया कलिंग (India Colling ) है।
- जिसका प्रकाशन 1953 में किया गया।
- छत्तीसगढ़ में इंग्लिश में प्रकशित प्रथम समाचर पत्र इंडिया कलिंग (India Colling ) है।
- जिसका प्रकाशन 1953 में किया गया।
छत्तीसगढ़ी Chhattisgarhi
- इसका प्रकाशन छत्तीसगढ़ी भाषा में किया गया।
- प्रकाशन वर्ष -1955।
- स्थान - रायपुर।
- प्रकाशक - गजानंद माधव मुक्तिबोध।
नई दुनिया ( देशबंधु) Naiduniya (deshbandhu)
- नई दुनिया - इसका प्रकाशन 19 अप्रैल 1959 को हुआ
- 1974 में इसका नाम बदल कर "देशबंधु "कर दिया गया।
- इसके प्रथम संपादक मायाराम सुरजन थे।
नवभारत Navbhart
- नवभारत का प्रकाशन शिवनारायण द्विवेदी के संपादन में 9 अप्रैल 1959 को प्रारंभ हुआ।
बस्तरिया Bastaria
- प्रकाशन - 1984
- स्थान - जगदलपुर
- प्रकाशक - लाला जगदलपुरी
- हल्बी भाषा में प्रकाशित राज्य का प्रथम समाचार पत्र है
दैनिक भास्कर Dainik Bhaskar
- दैनिक भास्कर यह प्रदेश का सबसे बड़ा समाचार पत्र है। जिसका प्रकाशन 1991 से हुआ है।
➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।
इन्हे भी पढ़े ➦
➦छत्तीसगढ़ में सातवाहन वंश | Chhattisgarh me Satvahan Vansh
➦छत्तीसगढ़ धार्मिक छेत्र के प्रमुख व्यक्ति Prominent people of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ धार्मिक छेत्र के प्रमुख व्यक्ति Prominent people of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी Freedom fighter of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas
➦छत्तीसगढ़ में परिवहन Transport in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की जनसंख्या Population of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के समाचार पत्र एवं पत्रिकाएं Chhattisgarh newspapers and magazines
➦छत्तीसगढ़ में खनिज एवं अयस्क संपदा Mineral & Ores in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की मिट्टी एवं उनके प्रकार Chhattisgarh soil and their types
➦छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क Iron Ore In Chhattisgarh
➦ छत्तीसगढ़ में कोयला उत्पादन Coal production in Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ में रामायण कालीन इतिहास Chhattisgarh Me Ramayan Kalin Itihas
➦छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय उद्यान | National Park of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह | STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH
➦छत्तीसगढ़ के राजकीय प्रतीक चिन्ह | STATE SYMBOL OF CHHATTISGARH
➦छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ | Tribe of Chhattisgarh
➦छत्तीसगढ़ की लोक नृत्य | Folk dance Of Chhattisgarh In Hindi
➦छत्तीसगढ़ की लोक नृत्य | Folk dance Of Chhattisgarh In Hindi
एक टिप्पणी भेजें