कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

Computer Input Output Devices


निवेश/निर्गम युक्तियाँ Input/Output Devices

  • निवेश/निर्गम (input/output, इन्पुट/आउटपुट) या आई/ओ (I/O) किसी संगणक (कम्प्यूटर) और प्रयोगकर्ता या किसी अन्य सूचना प्रणाली के बीच में सूचना के संचार को कहते हैं। 
  • निवेश (Input) वह संकेत होते हैं जो बाहरी दुनिया से संगणक को प्राप्त होते हैं और निर्गम (Output) वह संकेत होते हैं जो संगणक से बाहरी दुनिया को जाते हैं। 
  • यह एक Electromagnetically Device है जो डेटा और अनुदेशों को स्वीकार कर उसे कंप्यूटर के प्रयोग के लायक बनाता है |

इनपुट डिवाइस के प्रकार (Type of Input Devices)

  • इनपुट डिवाइस एक हार्डवेयर डिवाइस है जो कंप्यूटर को डेटा भेजता है, जिससे आप कंप्यूटर से संपर्क कर सकते हैं और उसे नियंत्रित कर सकते हैं। 
  • एक इनपुट डिवाइस कंप्यूटर पर डेटा भेजने के लिए उपयोग किया जाने वाला हार्डवेयर या बाह्य उपकरण है
  • इनपुट उपकरणों का प्रयोग कंप्यूटर में आँकड़ें डालने के लिए किया जाता है । 
  • इनपुट डिवाइस एक उपकरण है जो कंप्यूटर को इनपुट प्रदान करता है । 
  • की-बोर्ड सबसे अधिक प्रचलित इनपुट उपकरणों में से एक है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में आंकड़े डालने और निर्देश देने के लिए किया जाता है । 
  • किसी भी कंप्यूटर सिस्टम के लिए एक keyboard सबसे मौलिक इनपुट डिवाइस है । 
  • कंप्यूटिंग के शुरुआती दिनों में, यह आमतौर पर केवल इनपुट डिवाइस था । 
  • एक keyboard में अक्षरों(letters) और संख्याओं(numbers) के साथ-साथ विशेष कार्य के लिए Key भी शामिल है, जैसे कि एंटर (Enter), डिलीट(Delete), आदि।

कुछ प्रमुख इनपुट युक्तियाँ Type of Input Devices

1)की-बोर्ड  ( keyboard )input devices 

कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
  • Keyboard यह कंप्यूटर का इनपुट डिवाइस है जिसकी सहायता से कंप्यूटर में डेटा Input किया जाता है। 
  • डेटा को कीबोर्ड की सहायता से ही टाइप करके लिखा जाता है। 
  • कुल मिलाकर कहा जाए तो कीबोर्ड डेटा एंट्री करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
  • कीबोर्ड का आविष्कार “क्रिस्टोफर लेथम शोलेज” ने किया था। 
  • Keyboard का हिंदी में मतलब कुंजीपटल होता है । 
  • इसकी सहायता से हम कम्प्युटर को निर्देश देते है । 
  • Keyboard का मुख्य उपयोग Text लिखने के लिए किया जाता है यह भी एक बहुक्रियात्मक उपकरण होता है, जो न सिर्फ लिख सकता है बल्कि कम्प्युटर को नियंत्रित करने में भी Keyboard का Use किया जा सकता है। 
  • जिसका प्रयोग कंप्यूटर में डेटा Insert के लिए किया जाता है|
  • आजकल 104 बटनों वाले ‘QWERTY’ की-बोर्ड का प्रयोग किया जाता है।

2) माउस (mouse) input devices 

    कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
  • यह एक इनपुट डिवाइस (input devices) है जिसे प्वाइंटिंग डिवाइस  भी कहा जाता है।
  • माउस में दो या तीन बटन हो सकते हैं जिन्हें दायां, बायां और मध्य बटन कहते हैं|
  • इसके नीचे एक रबर बॉल होती है।
  • किसी समतल सतह (माउस पैड) पर माउस को हिलाने पर बॉल घूमती है|
  • बॉल को हिलाने पर माउस प्वाइंटर  की गति और दिशा  परिवर्तित हो जाती है|
  • वर्तमान में  Optical mouse  का प्रयोग किया जा रहा है |
  • Optical Mouse के निचे एक lesser beam लगा होता जिस्सके माध्यम Mouse Pointer को Control किया जाता है |

3)ट्रैक बाल Track ball


    कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
  • Track ball एक pointing device है जिसका उपयोग Mouse के उपयोग के पहले किया जाता था | 
  • इस device में rubber ball उपयोग में लाये जाती है| 
  • यह ball device के top लगाई जाती है, जिसके साथ दो बटन लगाए जाते है | 
  • इस device को use करते समय अंगूठा ball पर रहता है और user की अंगुलियों बटन पर रखी जाती है | 
  • Track ball को Mouse की ही तरह move करवाने के आवश्यकता नही होती है | 
  • इसके स्थान पर अंगूठे की सहायता से ball को घुमाया जाता है | 
  • इस ball के साथ sensor जुड़े होते है, जो pointer को screen पर control करने के लिए signal भेजता है | 
  • track ball का सामान्य उपयोग graphical  package में अधिकतम किया जाता है परन्तु Optical Mouse का use करने के साथ track ball का use कम हो गया है |

4) डिजिटल टेबलेट Digital Tablet 


    कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
  • यह input devices होती है, जिसके माध्यम से किसी drawing या free hand diagram को computer screen पर दिखाया जा सकता है एवं user की आवश्यकता के अनुसार memory में save किया जा सकता है | 
  • इस device में एक समतल pad होता है जिस पर electronic material की मदद से एक ग्राफ के समान circuit बनाया जाता है | 
  • इस circuit में निरंतर परन्तु बहुत कम current होता रहता है | इस pad के साथ एक pointing device pen का उपयोग किया जाता है | 
  • यह pointing device table कि सतह पर उपयोग की जाती है | 
  • इस pointer device के movement के अनुसार screen  पर line या graph को दिखाया जा सकता है और साथ की किसी object को भी बनाया जा सकता है |

5) जॉयस्टिक Joystick 


  • कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
    यह एक प्वाइंटिंग डिवाइस है जो ट्रैकबाल की तरह ही कार्य करता है।
  • बॉल के साथ एक छड़ी लगा दी जाती है ताकि बॉल को आसानी से घुमाया जा सके ।
  • इसका उपयोग वीडियो गेम, सिमुलेटर प्रशिक्षण, आदि में किया जाता है |





6) लाइट पेन (Light Pen) input devices


    कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
  • यह पेन के आकार का प्वाइंटिंग डिवाइस है जिसका प्रयोग इनपुट डिवाइस की तरह किया जाता है ।
  • इसका प्रयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर लिखने, चित्र बनाने या बारकोड (bar code) को पढ़ने में किया जाता है |
  • Light pen  एक screen sensitive device होती है  |
  • जिसका उपयोग computer screen पर किसी free hand  object को बनाने के लिए किया जा सकता है
  • light pen एक Optical sensitive device  है जो एक विषेष प्रकार की light rays उत्सजीत करती है।
  • इन device का उपयोग screen पर किसी object को select करने के लिए या किसी object को select करने के लिए किया जाता है।
  • light pen के द्वारा बनाया गया कोई भी graphics या चित्र system में image के रूप में store किया जा सकता है।
  • यह एक सामान्य pointing device होती है, जो दैनिक उपयोग में लाए जाने वाले pen  की तुलना में थोडी thick (मोटी)  होती हे।
  • इस device को एक single wire की सहायता से cpu से जोडा जाता है।
  • यह pen एक विशेष frequency की light ray उत्पन्न करता है।
  • जब इसे screen  पर move किया जाता है। जब इससे निकलने वाली किरणे screen की coating से परावर्तित होती हे।
  • परावर्तित होकर यह rays पुनः pen  मे लगे sensor पर टकराती हे। यह sensor  screen पर pixel position कां read कर लेता है|
  • point को screen  की उस position पर select करता है। जैसे – जैसे यह pen  screen पर touch रहते हुए move करता है। points की line screen पर बनती चली जाती है
  • इस प्रकार एक free hand object select हो जाता है।
  • object  के पूरी जरह बन जाने के बाद pen पर दिया गया एक button press किया जाता है,
  • जिसका signal मिलने के बाद ही object image के रूप में save कर लिया जाता है।

Connection के आधार पर light pen  दो प्रकार होते है।
  1. Wired light pen
  2. Wireless light pen

7) स्केनर ( Scanner ) input devices

    कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
  • यह एक इनपुट डिवाइस (input devices) है जिसका प्रयोग कर तस्वीर और रेखाचित्र को डिजिटल चित्र (digital image) में परिवर्तित कर मेमोरी में सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • डिजिटल चित्र पर कंप्यूटर द्वारा प्रोसेसिंग भी किया जा सकता है |
  • स्केनर मुख्यतः दो प्रकार के होते है।
  • फ्लैट बेड स्केनर (Flat Bed Scanner): इसका आकार फोटोकॉपियर की तरह होता है |
  • हैंड हेल्ड स्केनर (Hand Held Scanner): इसका आकार बड़ा होता है और ये बहुउद्देशीय होते हैं |

8) बार कोड रीडर ( Bar code Reader ) input devices
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • बार कोड विभिन्न चौड़ाई की काली पट्टियां होती हैं।
  • उनकी चौड़ाई और दो पट्टियों के बीच की दूरी के हिसाब से उनमें सूचनाएं निहित रहती हैं|
  • इन सूचनाओं को बार कोड रीडर की सहायता से कंप्यूटर में डालकर उत्पाद, वस्तु के प्रकार आदि का पता लगाया जा सकता है।
  • बार कोड रीडर लेजर बीम (laser beam) का प्रयोग करता है तथा परावर्तित किरणों के द्वारा डेटा को कंप्यूटर में डालता है|
  • आजकल बारकोड का प्रयोग बैंक व पोस्ट ऑफिस में भी किया जाता है|

9) मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रिकग्निशन ( Magnetic Ink Character Recognition) :

micr input devices
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • इसका प्रयोग विशेष चुंबकीय स्याही (आयरन ऑक्साइड) से विशेष तरीके से लिखे अक्षरों को कंप्यूटर के जरिए पढ़ने के लिए किया जाता है।
  • इसका प्रयोग बैंकों द्वारा चेक/ड्राफ्ट में किया जा रहा है।
  • इससे कम समय और बड़ी मात्रा में चेक/ड्राफ्ट का भुगतान करने और नकल रोकने में मदद मिलती है |

10) ऑप्टिकल मार्क रीडर Optical Mark Reader
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • ऑप्टिकल मार्क रीडर ( Optical Mark Reader ) input devices
  • यह एक इनपुट डिवाइस है जो विशेष प्रकार के संकेतों/चिन्हों को पढ़कर उसे कंप्यूटर द्वारा उपयोग योग्य बनाता है|
  • आजकल वस्तुनिष्ठ उत्तर पुस्तिकाओं (Multiple Choice Question) को जांचने के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है।
  • इसमें उच्च तीव्रता वाले प्रकाशीय किरणों को कागज पर डाला जाता है तथा पेन या पेंसिल के निशान से परावर्तित किरणों का अध्ययन कर सही उत्तर   का पता लगाया जाता है |

11) टच स्क्रीन Touch Screen
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • टच स्क्रीन ( Touch Screen ) input devices
  • यह एक आसान इनपुट डिवाइस (input devices) है|
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को छूकर निर्देश दिए जा सकते हैं तथा कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कराया जा सकता है |
  • टच स्क्रीन का उपयोग बैंकों में एटीएम (ATM—Automatic Teller Machine) तथा सार्वजनिक सूचना केंद्र (Information Kiosk) में किया जा रहा है |

12) बायोमेट्रिक सेंसर Biometric Sensor
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • Biometric Sensor एक इनपुट डिवाइस है जो व्यक्ति के शारीरिक (Physical) या व्यवहारिक (Behavioral) लक्षणों को बॉयोमीट्रिक सेंसर के द्वारा पहचानता है। 
  • Biometric Sensor का इस्तेमाल मुख्य रूप से सुरक्षा उद्देश्यों के लिए और संस्थाओं में कर्मचारियों / छात्रों की उपस्थिति के लिए उपयोग किया जाता है। 
  • चूंकि Biometric Sensor सटीकता के साथ काम कर रहे हैं इसलिए इन्हें सुरक्षा उद्देश्य में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

13) वेबकैम Webcam 
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • Webcam एक वीडियो कैप्चरिंग डिवाइस है वेबकैम कंप्यूटर से जुड़ा एक डिजिटल कैमरा होता है और इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन चैटिंग आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • आजकल, Webcam या तो लैपटॉप कंप्यूटर के साथ डिस्प्ले में एम्बेडेड होते हैं या कंप्यूटर पर यूएसबी या फायरवायर पोर्ट या वाई-फाई के माध्यम से जुड़े होते हैं।



14) माइक्रोफ़ोन Microphone  
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • Microphone माइक्रोफोन या माइक नामक इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर पर इनपुट ध्वनि के माध्यम से भेज सकते हैं एक माइक प्राप्त ध्वनि को कंप्यूटर के स्वरूप में परिवर्तित करता है, जिसे डिजिटल ऑडियो कहा जाता है ध्वनि रिकॉर्ड करने के लिए एक कंप्यूटर से एक माइक्रोफ़ोन को जोड़ा जाता है। 
  • आजकल, Microphone माइक्रोफोन भी स्पीच मान्यता सॉफ्टवेयर के साथ उपयोग किए जा रहे हैं इसका मतलब यह है कि हमें टाइप करने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि केवल बोलना है और बोली जाने वाली शब्द हमारे दस्तावेज़ में दिखाई देते हैं। जिसे हम The Speech Input Device के नाम से जानते हैं।

Output Devices

कुछ प्रमुख आउटपुट युक्तियाँ Type of Output Devices

  • आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर हार्डवेयर का एक मुख्य पार्ट है, जब हम कंप्यूटर को इनपुट डिवाइस के द्वारा जो इनपुट देते है वो डाटा प्रोसेसिंग के बाद हमे जो परिणाम मतलब जो रिजल्ट प्राप्त होता है वो आउटपुट डिवाइस के ही द्वारा हमे प्राप्त होता है। 
  • मनुष्य के लिए सबसे अधिक कंप्यूटर डेटा आउटपुट ऑडियो या वीडियो के रूप में है। 
  • इस प्रकार, मानव द्वारा उपयोग किए जाने वाले अधिकांश आउटपुट डिवाइस इन श्रेणियों में हैं उदाहरणों में मॉनिटर, प्रोजेक्टर, स्पीकर, हेडफोन और प्रिंटर शामिल हैं। 
  • हम आउटपुट को कंप्यूटर के मॉनीटर पर देख, स्पीकर के माध्यम से सुन, प्रिंटर के द्वारा प्रिन्ट कर सकते है। 
कुछ Output Devices आउटपुट डिवाइस के उदाहरण निम्नलिखित हैं

आउटपुट के प्रकार ( Types of Output Devices )

आउटपुट का मतलब ही होता है, बाहर प्राप्त होना या बाहर ही रखना.कंप्यूटर आउटपुट को दो भागो में बांटा गया है –
  1. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट 
  2. हार्ड कॉपी आउटपुट
  1. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट (Soft Copy Output) : यह एक अस्थायी आउटपुट है जिसे हम छू नही सकते है. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट डिजिटल रूप में होता है जिसे हम कंप्यूटर तथा उचित सॉफ्टवेर के बिना पढ़ ओ देख नही सकते. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट को इलेक्ट्रोनिक मेमोरी में स्टोर किया जाता है तथा नेटवर्क पर एक स्थान से दुसरे स्थान तक भेजा जा सकता है. सॉफ्ट कॉपी आउटपुट में परिवर्तन करना आसन होता है. इसमें कागज तथा स्याही की बचत होती है. मॉनिटर तथा स्पीकर द्वारा प्रस्तुत आउटपुट सॉफ्ट कॉपी आउटपुटके उदाहरण है |
  2. हार्ड कॉपी आउटपुट (Hard Copy Output) : यह कागज पर प्रस्तुत स्थायी परिणाम है जिसे हम छू सकते है. हार्ड कॉपी आउटपुट को कंप्यूटर तथा सॉफ्टवेर के बिना भी देखा व पढ़ा जा सकता है. इसमें परिवर्तन करना भी आसान नही होता. प्रिंटर या प्लॉटर द्वारा प्रस्तुत आउटपुट हार्ड कॉपी आउटपुट के उदाहरण है.

1) मॉनीटर (Monitor) : 
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • मॉनीटर एक प्राइमरी आउटपुट डिवाइस है | इसे विजुअल डिस्प्ले यूनिट (VDU) भी कहा जाता है |
  • इसका प्रयोग कम्प्यूटर द्वारा क्रियान्वित (process) किये गये डाटा के परिणाम या सूचनाओं को देखने के लिये किया जाता है |
  • यह परिणामों या सूचनाओं को सॉफ्ट कॉपी के रूप में दिखाता है |
  • मॉनीटर टीवी स्क्रीन के समान होती है और जानकारी प्रदर्शित करने के लिए Cathode Ray Tube (CRT) का उपयोग करती है।
  • मॉनिटर CPU के साथ मैन्युअल जुड़ा हुआ होता है और जानकारी को प्रदर्शित करता है जैसा कि हम जानते है की यह प्रोग्राम या ऐप्लिकेशन आउटपुट को भी प्रदर्शित करता है टेलीविजन की तरह, मॉनिटर विभिन्न आकारों में भी उपलब्ध हैं।
  • Liquid Crystal Display (LCD): एलसीडी को 1970 के दशक में पेश किया गया था औ। कम ऊर्जा खपत इसका लाभ और छोटे और हल्का आकार का होने के कारण इसे पोर्टेबल कंप्यूटर (लैपटॉप) में भी उपयोग किया जाने लगा ।
  • Light Emitted Diode (LED) एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो प्रकाश का उत्सर्जन करता है, जब विद्युत प्रवाह उसके माध्यम से होके गुज़रता है ये लाइट पैदा करता है। LED आमतौर पर लाल बत्ती का उत्पादन करती है, लेकिन आज के LEDs RGB (लाल, हरा और नीला) प्रकाश, और साथ में सफेद रोशनी भी पैदा कर सकते है।
  • Thin Film Transistor (TFT) और Active Matrix LCD (AMLCD) सक्रिय मैट्रिक्स डिस्प्ले के साथ एक लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (LCD) है, प्रत्येक पिक्सेल को एक से चार ट्रांजिस्टर द्वारा नियंत्रित किया जाता है जो कि स्क्रीन को तेज बना सकते हैं उज्ज्वल, अधिक रंगीन और विभिन्न कोणों पर देखा जा सकने वाला। इस तकनीक की वजह से, Active Matrix Screen अक्सर अधिक महंगा है लेकिन Passive Matrix Display की तुलना में इसकी बेहतर गुणवत्ता होती है।

2) प्रिन्टर (Printer)


कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
  • प्रिंटर का उपयोग मुखय रूप से सॉफ्टकॉपी को हार्डकॉपी में बदलने के लिए किया जाता है। 
  • प्रयुक्त तकनीक के आधार पर, उन्हें Impact या Non-Impact Printer के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
  • Impact इम्पैक्ट प्रिंटर टाइपराइटिंग प्रिंटिंग तंत्र का उपयोग करते हैं जिसमें एक हथौड़ा आउटपुट उत्पादन के लिए एक रिबन के माध्यम से पेपर पर हमला करता है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर इस श्रेणी में आते हैं। 
  • Non-Impact Printer नॉन इंपैक्ट प्रिंटर कागज छपाई करते समय पेपर नहीं छूते। वे कागज पर प्रतीकों को लाने के लिए रासायनिक, गर्मी या विद्युत संकेतों का उपयोग करते हैं। Inkjet Printer, Deskjet Printer, Laser Printer, Thermal Printer इस श्रेणी में आते हैं।

3) प्लॉटर Plotter
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • यह एक आउटपुट डिवाइस है जो वेक्टर ग्राफिक्स बनाने के लिए पेन, पेंसिल, मार्कर या अन्य लेखन टूल का उपयोग करता है। 
  • जैसे प्रिंटर का इस्तेमाल हम डाक्यूमेंट्स या छवियां के प्रिंट्स निकलने में करते है, वैसे ही प्लॉटर का इस्तेमाल आकार में बड़े छवियां को कागज पर प्रिन्ट निकलने में करता है वे मुख्य रूप से बड़े चित्र या छवियों जैसे कि निर्माण योजनाएं, मैकेनिकल ऑब्जेक्ट्स, AUTOCAD, CAD/CAM, इत्यादि के लिए ब्लूप्रिंट्स का उत्पादन करने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • आम तौर पर प्लॉटर सामान्य रूप से दो डिज़ाइन में आते हैं:
  • Flat Bed Plotter यह आकार में छोटा तथा इसे आसानी से टेबल पे रख कर भी काम किया जा सकता है मगर इसमें पेपर की लंबाई सीमित होती है इन्हें छोटा आकार इसलिए दिया जाता है ताकि इसका उपयोग घर और ऑफिस में आसानी से हो सके। 
  • Drum Plotter इसमें असीमित लंबाई के पेपर के रोल का उपयोग होता है और ये आकार में बहुत बड़े होते हैं।


कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge
4) स्पीकर Speaker

  • यह एक आउटपुट डिवाइस है जो विद्युत धारा के रूप में ध्वनि प्राप्त करता है। इसे एक सीपीयू से जुड़ा साउंड कार्ड की आवश्यकता होती है, जो एक कार्ड के माध्यम से ध्वनि उत्पन्न करता है इन्हें संगीत सुनने के लिए उपयोग किया जाता है।









5) हेडफोन Headphones
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • यह छोटे लाउडस्पीकरों की एक जोड़ी होती है जो सामान्य रूप किसी उपयोगकर्ता के कान के पास आयोजित होता है और एक म्यूजिक प्लेयर, रेडियो, सीडी प्लेयर या पोर्टेबल मीडिया प्लेयर जैसे स्रोत से जुड़ा होता है। 
  • इन्हें Stereophony या Headset के रूप में भी जाना जाता हैं।








6) प्रोजेक्टर Projector
कम्प्यूटर इनपुट और आउटपुट डिवाइस |Computer Input Output Devices Computer general knowledge

  • Projector एक आउटपुट डिवाइस है, जिसका उपयोग किसी कंप्यूटर से बड़ी स्क्रीन पर जानकारी प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है, इसलिए इसका उपयोग लोगों के एक बड़े समूह को जानकारी प्रदर्शित करने के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है बड़े दर्शकों के समूह साथ ही कक्षा प्रशिक्षण या सम्मेलन में इसका उपयोग किया जाता है यह एक अस्थायी आउटपुट डिस्प्ले प्रदान करता है। 
  • प्रोजेक्टर निम्नलिखित प्रकार के होते हैं : 1. DLP (Digital Light Processing) 2. LCD (Liquid Crystal Display) 3. LED (Light Emitting Diode)


⏪⏪ Pre. Part       


➦ नोट - इस पेज पर आगे और भी जानकारियां अपडेट की जायेगी, उपरोक्त जानकारियों के संकलन में पर्याप्त सावधानी रखी गयी है फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि अथवा संदेह की स्थिति में स्वयं किताबों में खोजें तथा फ़ीडबैक/कमेंट के माध्यम से हमें भी सूचित करें।


इन्हे भी पढ़े  ➦


➦ भारत का उपराष्ट्रपति | Vice President | India Vice President 
➦ भारत के राष्ट्रपति | राष्ट्रपति का चुनाव | राष्ट्रपति की शक्तियाँ | President of India
➦ भारत के नीति निर्देशक तत्व | Policy Principles of India 
➦ मौलिक अधिकार | Fundamental Rights | Indian Constitution
➦ मूल कर्तव्य | मौलिक कर्तव्य | Fundamental Duties | Fundamental Of India
➦भारतीय संविधान का इतिहास | History of Indian Constitution 
➦भारतीय संविधान का  विस्तृत अध्ययन | Indian Constitution | Indian Constitution In Hindi
➦ भारतीय संविधान के स्रोत Sources of Indian Constitution 
➦ भारत के संविधान संशोधन Constitution of India amendment
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 2) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 3) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 4) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 5) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 6) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 7) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 8) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 9) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 10) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 11) Indian Constitution Part and Article
➦भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद (Part 12) Indian Constitution Part and Article
➦ 
भारत का प्रधानमंत्री | Prime Minister Of India 
➦राज्यपाल | GOVERNOR | ELIGIBILITY Of GOVERNOR | Power Of Governor
➦सौरमंडल के ग्रह | Solar System | Planets |
➦वायुमंडल | Atmosphere | Atmosphere In Hindi |
➦पृथ्वी | पृथ्वी का इतिहास, संरचना | Earth in Hindi |
➦कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान | Computer GK | Computer Gk In Hindi
➦रेलवे सामान्य ज्ञान  GK For Railway Group D | One Liner Gk Railway
➦भारत के पड़ोसी देशों के नाम उनकी राजधानी व मुद्रा
➦भारत के पड़ोसी देशों के नाम Names of neighboring countries of India
➦प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि Prime Minister Kisan Samman Nidhi
और नया पुराने